Bahraich

बहराइच हिंसा कांड के आरोपी सरफराज व तालिब एनकाउंटर में घायल

बहराइच के महाराजगंज में हुए हत्याकांड के दो मुख्य आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई, जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गए हैं। उनके पैरों में गोली लगी है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने नानपारा बायपास पर हांडा बसेहरी नहर के पास आरोपियों की घेराबंदी की। जहां पुलिस व आरोपियों के बीच जवाबी फायरिंग हुई जिसमें दो आरोपी घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार, आरोपियों के नाम सरफराज और तालिम हैं। सरफराज की मौत की बात कही जा रही है। यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने कहा कि एनकाउंटर के बाद पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये सभी हिंसा के आरोपी थे। उन्होंने कहा कि आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे।

बहराइच में भड़की थी हिंसा

राम गोपाल मिश्रा की हत्या के बाद बहराइच में हिंसा फैल गई थी। भीड़ द्वारा बड़े स्तर पर तोड़फोड़ और आगजनी की गई। भीड़ ने घरों, दुकानों, शोरूम, अस्पतालों, वाहनों आदि में आग लगा दी जिसके बाद बहराइच पुलिस ने कई अज्ञात और कुछ नामजद लोगों के खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज कीं। पुलिस ने इलाके में छापेमारी कर अब तक 55 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है

 

 

एनकाउंटर सम्बन्धी जानकारी जल्द अपडेट की जाएगी

बहराइच।बहराइच हत्याकांड के एक नामजद आरोपी राजा उर्फ जहीर खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अभी भी 5 नामजद आरोपी फरार हैं. बहराइच में मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान हुई हिंसा में गोपाल मिश्रा की हत्या कर दी गई थी. इसी बीच, बहराइच हिंसा में मृतक रामगोपाल मिश्रा की पोस्टमॉर्टम सामने आई है. गोली लगने से अत्यधिक रक्तस्राव के कारण मौत हुई. सीएमओ संजय कुमार ने बताया कि रामगोपाल के शरीर पर 25-30 छर्रे लगे थे. दोनों पैरों के अंगूठों के नाखून गायब थे. नाखून पर चोट लगने से ऐसा हो सकता है. शरीर पर बर्न इंजरी भी थी.

बहराइच हिंसा पर डीएम मोनिका रानी का कहना है, ‘घटना के बाद पूरे इलाके को सेक्टर और जोन में बांट दिया गया है. प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी लगातार इलाके का निरीक्षण कर रहे हैं. सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. लोगों को राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. लोग प्रभावित हुए और 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आगे की जांच चल रही है.’

बहराइच हिंसा का नेपाली कनेक्शन सामने आया
बहराइच हिंसा में गोलीकांड का मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद और उसके दो लड़के नेपाल भाग गए हैं. हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद के बड़े बेटे पिंटू की ससुराल नेपाल में है. वो वहां सोने-चांदी के आभूषणों का कारोबार करता है. बेटे की ससुराल होने की वजह से मुख्य आरोपी का नेपाल में रहना आसान है. बताया जाता है कि बड़ा बेटा पिंटू नेपाल में रहकर व्यापार करता था. अब्दुल हमीद की महराजगंज बाजार में बड़ी सोने के आभूषणों की बड़ी दुकान थी. नेपाल से संबंध होने की वजह से परिवार ने कम समय मे खूब रुपया कमाया जिसकी वजह से अब ये मनबढ़ हो गए थे. गोली कांड में मुख्य आरोपी की बात करे तो इसमें अब्दुल हमीद, उसके बेटे रिंकू उर्फ सरफराज और फहीम शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!