Uttar Pradesh

सीतापुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, तीन साइबर ठग गिरफ्तार

23,300/- रुपये, 35 ATM कार्ड व चार पहिया वाहन सहित तीन अपराधी गिरफ्तार

निर्वाण टाइम्स
सीतापुर(संतोष दीक्षित)। पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर.पी.सिंह द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण हेतु जनपदीय पुलिस को घटनाओं को रोकनें व वांछित अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में थाना साइबर क्राइम व सिधौली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना सिधौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 187/22 धारा 419/420/467/468/471/411 भादवि व थाना कोतवाली नगर में पंजीकृत मु0अ0सं0 224/22 धारा 420 भादवि में प्रकाश में आये 03 अभियुक्तों 1.धीरेन्द्र सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी निर्मलपुर थाना कछौना जनपद हरदोई 2.उमेश यादव पुत्र हरिकेश यादव निवासी काछापूरे बोधराम थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ 3.अभिषेक सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी दीननगर थाना कछौना जनपद हरदोई को बिसवां चौराहा के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनके कब्जे से 23,300/- रूपये, 35 अदद ATM कार्ड, एक अदद स्वाईप मशीन मय चार्जर व 4 अदद नम्बर प्लेट व एक अदद डिजायर चार पहिया वाहन बरामद हुए है। अभियुक्तों द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों मे स्थित ए. टी. एम. मशीन पर आने वाले ग्राहकों से नजर बचाकर उनके पिन को देख लेते है व किसी बहाने से ग्राहक के ए.टी.एम. कार्ड को अपने पास मौजूद उसी बैंक के अन्य ए.टी.एम. कार्ड से बदल कर अन्य किसी ए. टी. एम. मशीन पर जाकर नगद रूपये निकालने एवम् शॉपिंग कर फ्रॉड कर लिया जाता है। इस सम्बंध क्षेत्राधिकारी सिधौली ने बताया अभियुक्तों का चालान न्यायालय किया गया है। जनपद में अपराध एवम् अपराधियों के विरुद्ध निरंतर प्रभावी कार्यवाही इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।
पुलिस टीम में साइबर सेल- उपनिरीक्षक अजय रावत, प्रभारी साइबर सेल, आरक्षी रोहित कुमार, आरक्षी भूपेंद्र राणा, आरक्षी अंकुर
पुलिस टीम सिधौली- उ0नि0 उदय वीर सिह, का0 हर्षित, का0 कुवर पाल, का0 गौतम मंझौलिया, का0 रोबिन बाल्यान आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!