गोला गोरखपुर।गोला थाना क्षेत्र के बरईपुरा उर्फ पडौली निवासी 60 वर्षीय सिंहासन पुत्र ठाकुर जो गांव पर ही स्थित शिव मंदिर के पुजारी थे। बुधवार की देर शाम समय लगभग 8 बजे मंदिर के पूजा सम्बन्धी समान लेकर पडौली चौराहे से अपने मंदिर पर जा रहे थे कि गोला की तरफ से तीब्र गति से जा रही पल्सर चालक ने उनको जबरदस्त टक्कर मार दिया।टक्कर लगने से सिंहासन दास तत्काल घटना स्थल पर दम तोड़ दिए।उधर बाइक चालक व पीछे बैठा युवक दोनों गिर कर घायल हो गए।सूचना पाते ही गोला पुलिस घटनास्थल पर पहुची।मृतक के शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया।और दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोला पर पहुचाया।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों घायल ग्राम सभा नर्रे के बताए जा रहे है।