बीसलपुर विधायक ने पकड़ा मिट्टी का अवैध खनन

बबूरा भट्टा मालिक द्वारा तिलसंडा में अवैध रूप से जेसीबी द्वारा मिट्टी का खनन कराया जा रहा था। पकड़ी गई मिट्टी से भरी हुई 5 ट्राली जेसीबी ड्राइवर जेसीबी लेकर फरार

पीलीभीत /बिलसंडा।बबूरा भट्टा मालिक द्वारा जेसीबी द्वारा मिट्टी का अवैध खनन कराया जा रहा था।बीसलपुर विधायक द्वारा द्वारा पकड़ी गई मिट्टी की भरी हुई पांच ट्राली जेसीबी ड्राइवर मौके से जेसीबी लेकर भाग गया। बिलसंडा क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन की शिकायतें आए दिन अधिकारियों के पास पहुंचती रहती हैं। सोमवार दोपहर बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा भूमि संरक्षण के काम से बिलसंडा क्षेत्र में जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने जेसीबी द्वारा मिट्टी की खुदाई से भरी हुई ट्रालीओ को रोड पर जाते हुए देखा। जब ट्रैक्टर ड्राइवरों से मिट्टी खनन की परमिशन दिखाने को कहा तो वह कोई परमिशन नहीं दिखा सके। सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार अवधेश कुमार ने ट्रालियों को बरामद कर चौकी इंचार्ज करेली गोपाल सिंह के सुपुर्द कर दिया। खनन की सूचना मिलते ही आनन-फानन में कई लेखपाल, नायब तहसीलदार सहित अनेकों अधिकारी करेली चौकी पहुंच गए। नायब तहसीलदार अवधेश कुमार ने बताया कि विधायक जी द्वारा अवैध खनन की सूचना उप जिलाधिकारी बीसलपुर को दी गई थी। मौके पर पांच मिट्टी की भरी हुई ट्रालीया बरामद की गई किसी के पास मिट्टी निकालने की परमिशन नहीं पाई गई। सभी ट्रालियों को करेली चौकी इंचार्ज के सुपुर्द कर दिया गया है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

भूमि संरक्षण के काम से मैं बिलसंडा क्षेत्र में जा रहा था। मिट्टी की भरी हुई ट्रालीयों को रोड पर जाते हुए देख रोककर उनसे जब परमिशन मांगी गई तो वह परमिशन नहीं दिखा सके मौके पर पांच भरी हुई मिट्टी की ट्राली बरामद की गई। बिलसंडा थाना इंचार्ज, एसडीएम बीसलपुर सहित संबंधित अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी।

विवेक वर्मा बीसलपुर विधायक