Deoria
प्रदेश में भाजपा सरकार ने बदला शिक्षा का स्वरूप
रुद्रपुर बीआरसी पर आयोजित ड्रेस वितरण समारोह में राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद ने किया सम्बोधित
निर्वाण टाइम्स
रुद्रपुर (देवरिया)। स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शनिवार को राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद ने परिषदीय विद्यालय के छात्रों में स्वेटर, जूता, मोजा वितरित किया। स्वेटर पाते ही छात्रों के चेहरे खिल गए। निषाद ने शिक्षकों से शासन के मंशा के अनुरूप विद्यालयों में शिक्षा के उत्थान को कार्य करने की अपील की।
राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद ने कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार बनने के बाद परिषदीय स्कूलों का कायाकल्प किया जा रहा है। अनुभवी के साथ तकनीकी रूप से मजबूत शिक्षा नीति से यूपी में प्राथमिक शिक्षा का स्वरूप बदल रहा है। कोरोना संक्रमण काल में ऑन लाइन शिक्षा में छात्रों की रूचि बढ़ी है। ई – पाठशाला ने गांव के बच्चों की शिक्षा को हाईटेक बना कर शहरी छात्रों के समकक्ष खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि समय से छात्रों में ड्रेस, स्वेटर, जूता, मोजा के साथ उनके बैठने की समुचित व्यवस्था की जा रही है। ग्राम पंचायत के स्कूलों पर मल्टी हैंडवॉश यूनिट, स्वच्छ शौचालय, टाईल्सयुक्त कमरे और इंटरनेट की सुविधा दी जा रही है। विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी संजीव उपाध्याय ने कहा कि स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था के साथ रख रखाव की लगातार समीक्षा की जाती है। शिक्षक अपने कर्तव्यों का निवर्हन कर समाज को नई दिशा देने का प्रयास करें। खण्ड शिक्षा अधिकारी गोपाल शरण मिश्र ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर बीईओ गोपाल शरण मिश्र, सत्यप्रकाश सिंह, संगमधर दूबे, जितेंद्र गुप्ता, देवेंद्र सिंह, जेपी सिंह, लालकृष्ण सिंह, उपेंद्र सिंह, सत्यवान यादव, डॉ. अनुज श्रीवास्तव, नर्वदेश्वर मणि, ब्रजेश राव, देवेंद्र प्रताप यादव, दुर्गेश्वर मिश्र, अभिनंदन यति, रजत राव आदि मौजूद रहे।