लोगों की परेशानी बनी विजयनगर से शहीद पथ तक जाने वाला बंद मार्ग, भाजपा नेता राजेश दूबे “निर्माण” ने उठाई आवाज

लखनऊ। विजयनगर से राजा राहुल सिटी होते हुए नारायण चौराहा हरिहरपुर–शहीद पथ तक जाने वाले मार्ग को जल निगम विभाग द्वारा बंद कर दिए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। इस मार्ग के बंद होने से हरिहरपुर, विजयनगर, मेदांता, लुलु मॉल, अम्बेडकर पार्क, राजाजीपुरम, सुल्तानपुर, बाराबंकी और मोहनलालगंज की ओर जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।भाजपा नेता एवं पूर्व महामंत्री राजेश कुमार दूबे ‘निर्माण’ ने इस मुद्दे को लेकर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से उनके लखनऊ आवास पर शिष्टाचार भेंट की और पत्र सौंपकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।राजेश दूबे ने बताया कि यह मार्ग लगभग 50 वर्षों से क्षेत्र का प्रमुख आवागमन साधन रहा है। करीब 400 मीटर लंबी इस सड़क को हाल ही में जल निगम विभाग ने बाउंड्री वॉल खड़ी करके अवरुद्ध कर दिया। जबकि यह रास्ता ग्राम सभा खसरा संख्या 635 में राजस्व अभिलेख में दर्ज है।भाजपा नेता ने कहा कि इस मार्ग के बंद होने से क्षेत्रवासियों को लगभग 5 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। उन्होंने मंत्री से आग्रह किया कि बंद मार्ग को तुरंत खोला जाए या उसके स्थान पर वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराया जाए। साथ ही दोषी अधिकारियों और जल निगम विभाग की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाए।