Uttar Pradesh

महाराष्ट्र में विपक्ष को चुनौती देगा भाजपा-शिवसेना गठबंधन, सीएम शिंदे ने रामनगरी में लिखी पटकथा

अयोध्या।रविवार को रामनगरी में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र में अगले लोकसभा और विधानसभा चुनाव की पटकथा लिखी। यह स्पष्ट हो गया कि महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन हिंदुत्व के मुद्दे पर विपक्ष को चुनौती देगा। शिंदे ने कहा, ‘भाजपा-शिवसेना की विचारधारा हिंदुत्व है और अयोध्या से ऊर्जा-प्रेरणा लेकर जाएंगे। इसलिए 2024 में भाजपा-शिवसेना का भगवा पूर्ण बहुमत से लहराएगा।’ अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ अयोध्या पहुंचे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने रामलला के दर्शन को जीवन का सबसे सौभाग्यशाली दिन बताया। देवकाली स्थित होटल पंचशील में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने मनसे प्रमुख राज ठाकरे की प्रशंसा तो की, लेकिन फिलहाल किसी राजनीतिक गठबंधन से इनकार किया। कहा, ‘राज ठाकरे अच्छे व्यक्ति हैं और अच्छा काम कर रहे हैं। उनके साथ अच्छी दोस्ती भी है, लेकिन फिलहाल उनसे किसी राजनीतिक मुद्दे पर वार्ता नहीं हुई है।’ मुख्यमंत्री ने अयोध्या में हिंदू हृदय सम्राट बाला साहब ठाकरे महाराष्ट्र भवन बनवाने की भी घोषणा की। शिंदे ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘राममंदिर हमारे लिए राजनीतिक नहीं, बल्कि आस्था, आत्मीयता और भावनात्मक मुद्दा है। भगवान राम के आशीर्वाद से धनुष-बाण और शिवसेना नाम भी हमें मिला।’

उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर भी बिना नाम लिए जमकर प्रहार किया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाला साहब ठाकरे का सपना पूरा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में पांच सौ वर्ष बाद रामजन्मभूमि पर दिव्य भव्य मंदिर बन रहा है तो दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर से धारा 370 समाप्त हुई। नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद हिंदुत्व का जागरण हुआ, तो दूसरी ओर ऐसे भी लोग हैं, जो हिंदुत्व का अपमान करते हैं। जिन लोगों को बाला साहब ने सदैव अपने से दूर रखा, 2019 में हिंदुत्व से एलर्जी रखने वाले उन्हीं दलों के साथ महाराष्ट्र में सिर्फ सत्ता और स्वार्थ पूर्ति के लिए गठबंधन कर लिया गया, जबकि जनादेश भाजपा-शिवसेना को प्राप्त हुआ था।

मुख्यमंत्री योगी की भी कर दी तारीफ
उन्होंने कहा कि वह एसी कमरे में बैठ कर कार्य करने वाले मुख्यमंत्री नहीं है। जमीन पर उतर कर कार्य करते हैं और विरोधियों को कार्य से ही उत्तर दिया जाएगा। उन्होंने कहाकि यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। गुंडे-माफिया भागे-भागे फिर रहे हैं। लोगों की इच्छाएं-आकांक्षाएं पूरी हो रही हैं।

फडणवीस के साथ ही किया रामलला का दर्शन
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे करीब 11 बजे हेलीकाप्टर से रामनगरी में रामकथा पार्क के निकट बने हेलीपैड पर उतरे। उन्होंने सर्वप्रथम निकट ही स्थित मंदिर आंदोलन के शलाका पुरुष महंत रामचंद्रदास की समाधि पर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद सीधे रामलला व बजरंगबली के दर्शन के लिए रवाना हो गए।

उन्होंने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व यूपी के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के साथ रामलला व बजरंगबली का दर्शन किया। रामलला की आरती में भी सम्मिलित हुए। राममंदिर निर्माण भी देखा। मुख्यमंत्री ने रामलला के प्रधान अर्चक सत्येंद्रदास को राममंदिर के दरवाजों में लगने वाली महाराष्ट्र के बल्लार की सागौन की लकड़ी के नमूने भी सौंपे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!