उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लाॅक कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न
18 सूत्रीय मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने भरी आंदोलन की हुंकार
गोरखपुर/खजनी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज खजनी बीआरसी कार्यालय में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक कार्यसमिति की एक मीटिंग हुई।जिसमें पूरी कार्यसमिति के लोग उपस्थित रहे और प्रदेश संगठन के निर्णय पर सहमति व्यक्त करते हुए आंदोलन चलाने की सहमति व्यक्त की। मीटिंग के दौरान शिक्षक नेताओं के द्वारा पुरानी पेंशन योजना लागू करने, कैशलेस इलाज की सुविधा, पारस्परिक स्थानांतरण,विद्यालय संचालन की समय सीमा 5 घंटे निर्धारित करने, शनिवार को अवकाश घोषित करने, स्कूल समय के बाद विभागीय बैठकें रोकने,माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में ड्यूटी रोकने, मृतक शिक्षकों के आश्रितों को योग्यता के आधार पर नौकरी, स्कूलों में परिचर व सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति, शिक्षणेत्तर कार्यों के लिए स्कूलों में लिपिक (बाबू) की नियुक्ति,बीमा सूविधा, आॅनलाइन कार्य करने के लिए सुविधाएं, पदोन्नति,नियत समय सीमा पूरी होने पर वेतनमान बढ़ाने,महिला एवं दिव्यांग जनों के लिए सुविधाओं समेत 18 सूत्रीय मांगों पर विस्तार सहित चर्चा की गई। अपनी मांगों के समर्थन में सभी शिक्षकों ने उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष राजेश पांडेय के नेतृत्व में हुंकार भरी।
बैठक में मंत्री संतोष तिवारी, संजय मिश्रा,अंजनी कुमार तिवारी, हरिकेश मिश्रा,प्रेमनारायण तिवारी, राकेश सिंह,सुरेंद्र बहादुर सिंह, रामानंद मौर्या,अजीत यादव,विजय प्रकाश मिश्रा समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।