Uttar Pradesh

कर्नाटक में मिली बमबाज गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन

लखनऊ(सूत्र)। बमबाज गुड्डू मुस्लिम की आखिरी  लोकेशन कर्नाटक मिली है। एसटीएफ व यूपी पुलिस लगातार गुड्डू मुस्लिम पर नजर बनाए हुए है।लेकिन अभी तक हाथ नही आया है।कई बार लोकेशन मिलने के बावजूद भागने में कामयाब हो जा रहा है।

मौत से कुछ सेकेंड पहले ही अतीक अहमद (Atiq Ahmad Killed) के भाई अशरफ ने गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) का नाम लिया था. इसके तुरंत बाद ही हमलावरों ने गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया था. अब सवाल है कि यह गुड्डू मुस्लिम है कौन? यह आखिरी नाम उसने लिया था और ‘मेन बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम’ बोलते ही दोनों भाईयों की जान चली गई थी. सवाल है कि आखिर वह कौन सी मेन बात थी जिसे अशरफ बताना चाहता था, लेकिन बता नहीं पाया।

राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल मर्डर मामले में सबसे ज्यादा चर्चा गुड्डू मुस्लिम की ही थी. गुड्डू ने ही कई बार बम फेंका था. बम बनाने की वजह से उसे गुड्डू बमबाज भी कहा जाता है. वह देशी बम बनाना जानता है. पुलिस उसे लगातार पकड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन वह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. खबर है कि वह दूसरे राज्य में चला गया है. गुड्डू मुस्लिम अतीक का खास सिपहसालार था.

शार्प शूटर और बमबाज
गुड्डू मुस्लिम ने अपने स्कूल के समय से ही अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था. वह कई बड़े अपराधियों के साथ काम कर चुका है. वह इतना शातिर है कि अपराध को अंजाम देने के बाद उसका पता लगाना बहुत मुश्किल होता है. गुड्डु मुस्लिम के माता-पिता ने काफी कोशिश की कि वह अपराध की दुनिया छोड़ दे, लेकिन वह नहीं माना. इसके बाद उसे पढ़ने के लिए लखनऊ भेजा गया. यहां उसकी मुलाकात लखनऊ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले अभय सिंह और धनंजय सिंह से हुई. अशरफ ने जिस गुड्डू मुस्लिम का नाम लिया था वह अतीक गैंग का शार्प शूटर और बमबाज है. वह उमेश पाल हत्याकांड में बमबाजी करते देखा गया था और हत्याकांड के बाद से ही फरार चल रहा है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!