Uncategorized
Box Office पर सबसे तेज़ 100 करोड़ कमाने वाली महेश बाबू की ये फिल्म अब हिंदी में
मुंबई। सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म भरत अने नेनु ने सबसे तेज़ 100 करोड़ रूपये की कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म बनने के बाद अब भारत के अन्य दर्शकों को खुशखबरी देने का फैसला किया है और इसके तहत इस फिल्म को हिंदी में डब किया जायेगा l
कोर्टाला शिव के निर्देशन में बनी भरत आने नेनु एक पॉलीटिकल थ्रिलर है जिसमें महेश बाबू और कियारा आडवाणी ( एम एस धोनी और मशीन फेम ) लीड रोल में हैं। निर्देशक ने कहा है कि वो इस फिल्म को हिंदी में सहित कुछ और भारतीय भाषाओँ में डब करने की योजना बना चुके हैं l लेकिन इस फिल्म का कोई सीक्वल नहीं बनेगा क्योंकि उनके पास कहने को और भी कहानियां हैं l इस बीच भारत आने नेनु ने दुनिया भर से पहले तीन दिनों में 125 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया हैl जिसमें इंडिया से फिल्म को 72 करोड़ रूपये हासिल हुए हैं l
फिल्म को अमेरिका से 13 करोड़ 72 लाख रूपये और ऑस्ट्रेलिया से एक करोड़ 72 लाख रूपये की कमाई हुई है l इस फिल्म ने पहले ही दिन आंध्र प्रदेश और तेलंगाना बॉक्स ऑफिस पर 23 करोड़ 52 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने पहले ही दिन राम चरण स्टारर फिल्म रंगस्थलम के 25 करोड़ रूपये और पवन कल्याण की फिल्म अज्ञातवासी के 24 करोड़ रूपये के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। ये महेश बाबू के करियर की सबसे बड़ी वीकेंड कलेक्शन वाली फिल्म है, जिसने श्रीमनथुदु, मिर्ची और जनता गर्गे को पीछे छोड़ दिया है l
करीब 75 करोड़ रूपये में बनी ये फिल्म ये युवा मुख्यमंत्री की कहानी है, जो अपने पिता के निधन के बाद उनकी कुर्सी संभालता है।
इस फिल्म को देश में 2000 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया और एडवांस बुकिंग भी जबरदस्त रही। ये महेश बाबू के बेस्ट ओपनर भी है। पिछले साल उनकी फिल्म स्पाईडर आई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रूपये की कमाई की थी। फिल्म भरत अने नेनु से फरहान अख्तर ने तेलुगु में अपना सिंगिंग डेब्यू किया है।