Bpsc tre 2.0 : अध्यापकों का पदास्थापन 31 जनवरी तक होने के आसार !

पटना। कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने  को 31 जनवरी तक टीआरई 1 व टीआरई 2 अध्यापकों को पदास्थापन का निर्देश दिया।कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने bpsc चेयरमैन को संबोधित एक पत्र भेजा है जिसमे  उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि   विषयक प्रासंगिक पत्र के आलोक में निदेशानुसार कहना है कि आयोग द्वारा यह सूचित किया गया है कि उनके शिकायत पोर्टल पर कतिपय शिकायतों को सही पाया गया है और चूँकि ये शिकायतें मूल परीक्षाफल का अंश हैं, अतः इनका परीक्षाफल घोषित किया जा रहा है। इस संबंध में उक्त पत्र में परीक्षाफल घोषित करने की कोई तिथि अथवा समय निर्धारित नहीं किया गया है।इस संबंध में यह भी उल्लेखनीय है कि टी०आर०ई०-2 के आधार पर आयोग से प्राप्त प्राप्त अनुशंसा एवं टी०आर०ई0-1 की पूरक अनुशंसा के आलोक में नियुक्ति एवं पदस्थापन की कार्रवाई 31.01.2024 तक पूरी की जा रही है। ऐसी स्थिति में यह आवश्यक है कि आयोग ने अपने प्रासंगिक पत्र के आलोक में जो परीक्षाफल घोषित करने की सूचना दी है, वह परीक्षाफल दिनांक 29.01.2024 तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दी जाए ताकि नियुक्ति की प्रकिया ससमय पूर्ण की जा सके।