सरकारी तनख्वाह से नही भरा पेट तो रिश्वत लेते हुए नजर आए सिपाही
लखीमपुर-खीरी(एस.पी.तिवारी) पुलिस पर अक्सर रिश्वत लेने के आरोप प्रत्यारोप लगते रहे हैं।
रिश्वत लेते हुए कई बार ऐसे पुलिस वाले कैमरे में भी कैद हो जाते हैं।इसी फेहरिस्त में एक ट्रैफिक पुलिस का एक जवान रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हो गया है।
घटना उत्तर प्रदेश के जनपद खीरी की है जहां मेला मैदान चौराहा (निघासन रोड) स्थित एक ट्रैफिक पुलिस के जवान ने रिश्वत लेने के बाद ही डीलक्स गाड़ी की चाबी वापस की।हालांकि जनपद खीरी में ऐसा मामला पहली बार नहीं है जब कोई पुलिस का जवान रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हुआ हो।इससे पहले गोला कोतवाली में तैनात एस.आई ने कचेहरी परिसर मे रिश्वत लेने का वीडियो वाइरल हो चुका है इस घटना से जुड़े वीडियो को पुलिस जिम्मेदारों के पास भी भेजा गया था।किन्तु उक्त वसूली करने वाले कर्मियों पर कार्यवाही करना उचित नहीं समझा।
जिम्मेदार कहते हैं…
इस सम्बन्ध में जब यातायात प्रभारी निर्मल यादव से जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि ट्राफिक पुलिस द्वारा वसूली करते हुए वाइरल वीडियो में जो सिपाही नजर आ रहा है उसकी हमारे विभाग में कार्यरत हैं वाइरल वीडियो की जांच की जा रही है दोषी पाने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
(यातायात प्रभारी खीरी निर्मल यादव)