यूपी में सत्ता परिवर्तन की लहर, बनेगी बसपा की सरकार- सतीश चन्द्र मिश्रा

रूधौली से अशोक मिश्र, कप्तानगंज से जहीर अहमद ‘जिम्मी’ प्रत्याशी घोषित

 

बस्ती(ब्यूरों)। बुधवार को महादेवा विधान सभा के बेलवाडांड में बसपा की मंडलीय जनसभा में ठंड बारिश के चलते भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। मुख्य अतिथि बसपा राष्ट्रीय महा सचिव सतीश चन्द्र मिश्रा का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। भीड़ देखकर सतीश चन्द्र मिश्रा ने कहा यह सत्ता परिवर्तन की लहर है जो इस बारिश में भी जमी हुई है। बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा भाजपा किसान , ब्राहम्णों की विरोधी है। युवाओं को रोजगार नही मिल पा रहा है। ब्राहम्ण का सम्मान बसपा में सुरक्षित है। सपा पर भी तंज कसते कहा कि लोग पांचवी बार बहन मायावती जी मुख्यमंत्री बनने जा रही है। उन्होंने बहन जी के कार्यो की उपलब्धियों को गिनाया। उपस्थित लोगों से कहा कि की विधान सभा चुनाव में बहन जी को मुख्यमंत्री बनाइए प्रदेश का विकास होगा। कहा कि भाजपा की सरकार ने दो करोड़ नौजवानों को नौकरी देने का वादा किया, लेकिन नहीं दे सके. वहीं युवाओं को पकोड़ा तलने की नसीहत दे डाली. सरकार सभी नौकरियों को प्राइवेट कर मौके खत्म करती जा रही है, वैसे बहुजन समाज पार्टी अपना व्यवसाय करने को गलत नहीं मानती है। महादेवा विधान सभा से लक्ष्मी चन्द्र खरवार, कप्तानगंज से जहीर अहमद (जिम्मी) सदर से डॉ आलोक रंजन,रूधौली विधानसभा अशोक कुमार को प्रत्याशी की घोषणा किया। विशिष्ट अतिथि घनश्याम चन्द्र खरवार पूर्व सांसद, नकुल दूवे पूर्व मंत्री,कपिल मिश्रा युवा जन सभा ने भी सम्बोधित करते हुए बहन जी मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। कार्यक्रम संचालन केके गौतम ने किया। इस दौरान बसपा बस्ती के जिलाध्यक्ष जय हिन्द गौतम, संतकबीर नगर जिलाध्यक्ष धर्मदेव प्रियदर्शी, सिद्धार्थनगर जिलाध्यक्ष राजकुमार आर्य, कुलदीप मणि मिश्र, सुभाष गौतम, अतहर सिंह, अवनीश कुमार, झिनकान प्रसाद, पट्टूराम आजाद, दिनेश गौतम, कृपाशंकर गौतम, रघुनन्दन आजाद, हरिशकर चौधरी, पृथ्वीराज चौहान, सुभाष चौधरी, गुरूदेव निगम, अनिल गौतम, पं. सदानन्द शर्मा, अनिल गौतम, राम सिधारे, रामजपित राजभर, राजेन्द्र प्रसाद, राम तिलक, राम राज मौर्या, राम मिलन भारती, घनश्याम गौतम, राम नयन आनन्द, इन्द्रजीत गौतम, भरतलाल निषाद, अबुल मलिक, नरेन्द्र सिंह, शिवम उर्फ गुड्डू चौधरी, छटंकी प्रसाद, गाना कन्नौजिया, राना अम्बेडकर, रामकरन, साहबदीन निषाद, उमेश कुमार विश्वकर्मा, पिन्टू दूबे, अशोक कुमार गौड़, राजेश गौतम, अजीत गौतम, राजीव राय, के.सी. मौर्य, योगेन्द्र कुमार गौतम, प्रेम सागर, पवनकुमार, अनूप कुमार, भूपेन्द्र राणा के साथ ही बसपा के अनेक पदाधिकारी एवं कडाके की ठंड, बूदाबांदी के बावजूद बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।