पिपराईच/गोरखपुर।हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा हुए लाठीचार्ज का मामलता अभी पूरी तरह से ठंडा ही नहीं हुआ, तबतक एक और अधिवक्ता की पुलिस द्वारा पिटाई का मामला प्रकाश में आया है। परिवारिक विवाद को लेकर पिपराइच थाने पहुंचे अधिवक्ता ने वरिष्ठ उपनिरीक्षक से अपनी पहचान अधिवक्ता के रुप में दिया। यह बात थाने के एसएसआई को इतनी बुरी लगी की गुस्से आग बबूला हो कर अधिवक्ता को थप्पड़ जड़ दिया। पीडित अधिवक्ता ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय को घटना की जानकारी दिया। एशोसिएशन के जिम्मेदार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर से मिल कर एसएसआई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग किया। एसएसपी ने एएसपी मानुष पारिक को जांच करने का निर्देश दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जंगल धुषण निवासी अश्वनी पाण्डेय पेशे से अधिवक्ता है। सिविल कोर्ट में गोरखपुर में प्रैक्टिस करते है। उकनी पत्नी से परिवारिक विवाद चल रहा है। सोमवार के सुबह अपने ड्रेस कोड में कचहरी जा रहे। पुलिस के बुलाने पर अधिवक्ता स्थानीय थाना पिपराइच पहुंच गए। आरोप है कि पीडित अश्वनी पाण्डेय की बातचीत थाने के एसएसएस होने लगी, जैसे से ही पीडित ने स्वंय को अधिवक्ता बताया वैसे ही एसएसआई गुस्से से आग बबूला होकर गाली देने लगे। पीड़ित के मना करने पर अधिवक्ता के गाल पर थप्पड़ जड़ने लगे। जिससे अधिवक्ता के कान से खून बहने लगा, और सुनाई देना बंद हो गया है।