राबड़ी देवी के आवास सहित लालू यादव से जुड़े 15 ठिकानों पर सीबीआइ का छापा

 

पटना। राजद अध्‍यक्ष लालू यादव से जुड़े ठिकानों पर सीबीआइ ने छापा मारा है। पटना में राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर सीबीआइ ने छापा मारा है। यह छापेमारी करीब दो घंटे पहले शुरू हुई है। बताया जा रहा है कि पटना के साथ दिल्‍ली और अन्‍य शहरों में एक साथ 15 ठिकानों पर सीबीआइ ने छापा मारा है। पूरा मामला लालू यादव के बतौर रेल मंत्री रहते टेंडर घोटाला से जुड़ा बताया जा रहा है। छापेमारी को लेकर रेलवे भर्ती में हुई धांधली का भी मसला चर्चा में है। हम इस पूरी कार्रवाई के बारे में आपको हर ताजा अपडेट इसी खबर के जरिए देते रहेंगे। आपको बता दें क‍ि सीबीआइ के अफसर राबड़ी देवी से पूछताछ भी कर रहे हैं।पटना के 10, सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है। सुबह जब सीबीआइ के अफसर यहां पहुंचे तो घर के लोग अभी ठीक से जग भी नहीं पाए थे। सीबीआइ अफसरों ने राबड़ी देवी के आवास में प्रवेश करते ही दरवाजे बंद करा दिए। इसके बाद न तो किसी को अंदर से बाहर और न किसी को बाहर से अंदर जाने की इजाजत दी गई। सीबीआइ के एक अफसर छापेमारी शुरू होने के करीब एक घंटे बाद राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे। राबड़ी देवी आवास के बाहर सीबीआइ के अफसरों को लेकर आईं कम से कम तीन गाड़‍ियांं लगी हैं, जिनमें एक झारखंड नंबर की गाड़ी भी शामिल है। इसके बाद भी कुछ अफसर यहां आते रहे।
राबड़ी देवी के आवास पर छापेमारी की खबर मिलते ही लालू समर्थकों और राजद के नेताओं- विधायकों का वहां आना शुरू हो गया। यहां बढ़ती भीड़ को देखकर बैरिकेडिंग कराई जा रही है। घर के अंदर और बाहर पुलिस को तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि लालू यादव के दो वकील भी मौके पर पहुंचे हैं। वकीलों का कहना है कि उन्‍हें खबर देकर बुलाया गया है।