Kushi Nagar

यूपी के लोग महोत्सव में उपद्रव नहीं उत्सव में विश्वास रखते हैं :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

प्रदेशवासियों के सामर्थ्य को समृद्धि से जोड़ने में जुटी है सरकार:मुख्यमंत्री


कुशीनगर में 451 करोड़ रुपये की 106 विकास परियोजनाओं का सीएम ने किया लोकार्पण

निर्वाण टाइम्स

कुशीनगर(ज्ञानेन्द्र पाण्डेय)।जनपद में बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का तहसील खड्डा में आगमन हुआ जहाँ उनके द्वारा नवनिर्मित तहसील भवन का विधिवत पूजन कर तथा फीता काटकर उद्घाटन किया।इसके बाद उन्होंने समूचे भवन का सघन निरीक्षण कर वहां उपलब्ध व्यवस्थाओं व सुविधाओं की जानकारी भी ली। तहसील भवन के लोकार्पण सहित विधानसभा खड्डा के 451 करोड़ की 106 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के नागरिक सुख,समृद्धि व शांति में विश्वास करते हैं।उपद्रव में नहीं उत्सव में विश्वास करते हैं। माफिया नहीं महोत्सव में विश्वास करते हैं।प्रदेश के लोगों में बड़ा सामर्थ्य है और सरकार इस सामर्थ्य को समृद्धि से जोड़ने में लगी है।मुख्यमंत्री ने सभी लोगों को चैत्र नवरात्र व श्रीराम नवमी की बधाई देते हुए सभी को आश्वस्त किया कि शासन की हर योजना का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचेगा इसमें कोई भी डकैती नहीं डाल सकता।विकास में धन की कमी नहीं आएगी।हम संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं और बड़ी बड़ी परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं।कुशीनगर में बायोफ्यूल व एथेनॉल उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं।चीनी मिलें ठीक से कार्य करें तो यहां प्रचुर मात्रा में एथेनॉल का उत्पादन होने लगेगा। एथेनॉल बनने से पेट्रोल व डीजल के लिए अरब देशों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।भारत पेट्रोल व डीजल पर 16 लाख करोड़ रुपए खर्च करता है।अब पेट्रोल व डीजल के लिए हम दूसरे देशों पर निर्भर नहीं रहेंगे बल्कि हमारी निर्भरता सिर्फ अन्नदाता किसानों पर होगी।एथेनाल बनने से पैसा सीधे किसानों के खातों में पहुंचेगा।भारत के पैसे से दुनिया समृद्ध नहीं होगी,बल्कि देश का अन्नदाता किसान समृद्ध होगा।

एक उद्यमी यहां पर एथेनॉल प्लांट लगाने जा रहे हैं।निवेश के अनुरूप फट्रेंड मैनपावर मिले, इसके लिए हमें आईटीआई,डिग्री कॉलेजों,विश्वविद्यालयों से औद्योगिक संस्थानों को जोड़ने की जरूरत है।युवाओं को स्किल डेवलपमेंट के लिए आधा मानदेय उद्योग देंगे तो आधा मानदेय पीएम-सीएम इंटर्नशिप योजना के तहत सरकार देगी।युवाओं के ट्रेंड होने पर उनकी नौकरी व रोजगार की व्यवस्था सरकार कराएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश में विभिन्न स्तरों पर सुधार हो रहीं हैं।आज गरीबों, वंचितों को न्याय व शासन की सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं।कोरोना संकट में जब पूरी दुनिया थर-थर कांप रही थी तब भारत अपने नागरिकों के साथ मजबूती से खड़ा था।प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में सभी के लिए फ्री टेस्ट,फ्री उपचार,फ्री वैक्सीन,देश में 80 करोड़ तथा प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन का लाभ देने की व्यवस्था की गई।पहली बार महामारी में किसी की मौत भुखमरी से नहीं हुई।संवेदनशील सरकार की यही पहचान होती है। डबल इंजन की सरकार विपत्ति में सभी नागरिकों के साथ खड़ी थी। कुशीनगर मेरे लिए अपने घर जैसा है।लंबे समय तक आप सबके बीच रहकर यहां की समस्याओं को जानने तथा कार्य करने का मुझे लंबा अनुभव है। आपके बीच रहकर जो जाना और सीखा उस अनुभव का लाभ आज उत्तर प्रदेश के सभी नागरिकों को मिल रहा है।कुशीनगर के समस्याओं में एक प्रमुख समस्या इंसेफेलाइटिस की थी।बड़ी संख्या में मासूम बच्चे असमय काल कवलित होते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में बीते 6 वर्ष में कार्ययोजना बनाकर किए गए कार्य से आज कुशीनगर,देवरिया, गोरखपुर,महाराजगंज समेत समूचे पूर्वी उत्तर प्रदेश में इंसेफेलाइटिस से कोई भी मासूम दम नहीं तोड़ेगा।इसके लिए हमने पुख्ता व्यवस्था कर दी है।कुशीनगर में भी मेडिकल कॉलेज होगा पहले यह एक सपना था लेकिन आज हकीकत है।कुशीनगर में एयरपोर्ट भी सपना था लेकिन अब यहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन चुका है।कोरोना संकट के चलते यहां से फ्लाइट की संख्या में अभी इजाफा नहीं हुआ है लेकिन आने वाले दिनों में यहां से अनेक उड़ाने शुरू हो जाएंगी।देश मे हर जगह से उड़ान की मांग आने के साथ ही सिंगापुर,बैंकाक,दक्षिण पूर्व एशिया के देशों व श्रीलंका तथा अरब देशों से भी फ्लाइट की मांग आ रही है।जल्द ही यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ान का सपना भी साकार होगा।अपनी पुरातन पहचान के साथ नई आभा व कलेवर में कुशीनगर आगे बढ़ रहा है विकास परियोजनाएं इसकी गवाही दे रही हैं।माना जाता है कि भगवान श्रीराम माता जानकी को लेकर कुशीनगर जनपद के मार्ग से ही पहली बार अयोध्या गए थे। इसी वर्ष के अंत तक अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर भी बनकर तैयार हो जाएगा।जब कुशीनगर के लोग वहां दर्शन करने जाएंगे तो उनके मन में यह किवंदतियां भी जीवंत होंगे कि भगवान राम उनके जिले के मार्ग से होकर माता जानकी के साथ अयोध्या आए थे।हमें हजारों वर्षों की अपने पूर्वजों की धरोहर को संरक्षित रखना है।कुशीनगर का अपना ऐतिहासिक,आध्यात्मिक व धार्मिक महत्व है।यहां भगवान राम की स्मृतियां जुड़ी हुई हैं। भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली से उनकी स्मृतियां जुड़ी हैं। तीर्थंकर महावीर की स्मृतियां इसी जिले के पावनगर से जुड़ी हैं। हर कालखंड में कुशीनगर महत्वपूर्ण घटनाओं का साक्षी रहा है। कुशीनगर मुसहर बाहुल्य जनपद है।यहां मुसहरों के पास जब जमीन के पट्टे ही नहीं थे तो वह आवास कहां बनाते। सरकार ने इस समस्या के समाधान के लिए पीएम स्वामित्व योजना लागू की है।अब तक प्रदेश में 60 लाख परिवारों को पीएम स्वामित्व योजना के तहत घरौनी प्रमाण पत्र दिया जा चुका है।घरौनी पर लोन लेकर आप मकान भी बनवा सकते हैं।रोजगार के लिए लोन भी ले सकते हैं और इसमें कोई रोक नहीं सकता।किसानों, महिलाओं,नौजवानों समेत हर तबके को विकास परियोजनाओं व शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के साथ ही कृषि बाहुल्य होने के चलते कुशीनगर में कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की सौगात दी गई है।शीघ्र ही हम कृषि विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने भी आएंगे।कुशीनगर समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के सभी जिले इस कृषि विश्वविद्यालय से लाभ प्राप्त करेंगे।कृषि के क्षेत्र में युवाओं को नौकरी,रोजगार, नवाचार का अवसर मिलेगा तो किसान नए शोध व नवीन तकनीकी से लाभान्वित होंगे। प्रदेश की समृद्धि में कुशीनगर के सर्वाधिक उपजाऊ भूमि का भी महत्वपूर्ण योगदान है यहां के प्रगतिशील किसानों ने जिले को पहचान दिलाई है।सरकार फैमिली कार्ड जारी कर हर परिवार की मैपिंग कराएगी।पहले चरण में यह महाभियान चलाया जाएगी कि कोई भी नागरिक शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे।इसके साथ ही हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी व रोजगार से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुशीनगर के नौजवानों को अब नौकरी व रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट इसी उद्देश्य से निवेश को बढ़ावा देने का अभियान है युवाओं को स्किल डेवलपमेंट से जोड़कर नौकरी व रोजगार देने की व्यवस्था की जाएगी।इस अवसर पर खाद्य रसद एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा,पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कुंवर आरपीएन सिंह,कुशीनगर सांसद विजय दूबे,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री जायसवाल, विधायक खड्डा विवेकानंद पांडेय, विधायक तमकुही डॉ असीम कुमार, विधायक रामकोला विनय प्रकाश गोंड,विधायक कुशीनगर पीएन पाठक, विधायक पडरौना मनीष जायसवाल, विधायक हाटा मोहन वर्मा,विधायक फाजिलनगर सुरेंद्र कुशवाहा,पूर्व विधायक जगदीश मिश्रा,नन्दकिशोर मिश्रा, जसवंत सिंह उर्फ अतुल सिंह, उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्रा, जिला प्रभारी रमेश सिंह आदि भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!