चिलचिलाती धूप में बिलबिलाए बच्चे, पारा 42 पार

निर्वाण टाइम्स
सीतापुर(धीरेन्द्र प्रताप सिंह)। चिलचिलाती धूप में स्कूल आने जाने वाले बच्चे बेहाल हो रहे। भीषण गर्मी से वह बीमार भी हो रहे। बता दें कि प्रात:कालीन कक्षा होने से बच्चे जब सुबह स्कूल जाते हैं तब तो धूप परेशान नहीं करती, लेकिन वापसी के क्रम में धूप कड़ी हो जाने के कारण वे बेहाल हो जाते हैं और पेड़ों की छांव में रुक-रुक कर घर लौटते हैं। स्कूलों से रिक्शे और प्राइवेट वाहनों से आने जाने वाले बच्चों का बुरा हाल है। लगभग एक महीने से यह हालात बने हुए हैं। गुरुवार को पारा 42 डिग्री पार रिकार्ड किया गया। स्कूल से लौट रही प्रियांशी कहती हैं कि स्कूल अभी खुला है इसलिए जाना पड़ रहा है। अगर जाएंगे नहीं तो कोर्स पीछे हो जाएगा। उधर गर्मी से जनजीवन अस्त व्यस्त है। अधिकतर बाजारों में सन्नाटा है। कचहरी आने वाले वादकारी और फरियादी भी हलकान हैं। उनके लिए पीने के ठंडे पानी का माकूल इंतजाम नहीं है। इस बीच बस अड्डे पर सन्नाटा है। दिन में चलने वाली बसें लगभग आधी चल रही हैं। सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में जाने वाली बसों में भीड़ है। वैसे पानी के लिए बस अडडे पर खरीदने के सिवा कोई दूसरा इंतजाम नहीं है।