विश्व कैंसर दिवस पर बच्चों ने धूम्रपान छोड़ने की लगाई गुहार
उन्नाव।विश्व कैंसर दिवस पर शनिवार को प्राथमिक विद्यालय करौंदी औरास के बच्चों ने गांव में जागरूकता रैली निकाली। रैली के माध्यम से बच्चों ने कैंसर से बचाव के लिए धूम्रपान नहीं करने की गांववालों से अपील की।इससे पहले स्कूल में कैंसर पर गोष्ठी भी हुई। इसमें बच्चों को इस जानलेवा बीमारी के बारे में बताया गया। कैंसर दिवस पर स्कूल में आयोजित गोष्ठी और कला स्लोगन प्रतियोगिता और जागरूकता रैली में स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
गोष्ठी में उपस्थित छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को संबोधित करते हुए शिक्षक विद्यासागर मिश्र ने कहा कि कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए हर साल चार फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बच्चों को बताया कि इस जानलेवा बीमारी से विश्व में कई लाख लोगों की मौत हो जाती है। उन्होंने बच्चों को बताया कि समय रहते इसके बारे में पढ़ें और पता चलने पर इसका इलाज संभव है। इस बीमारी से अंजान बने रहने पर मरीज की मौत भी हो जाती है। बीमारी के बारे में जानने के बाद बच्चों ने गांव में जागरूकता रैली निकाली। रैली गांव में घूमी और इस दौरान बच्चों ने लोगों को कैंसर से बचाव के बारे में बताया प्रधानाध्यापिका श्रीमती लक्ष्मी यादव जी ने बीड़ी, सिगरेट नहीं पीने की सभी से अपील की। रैली में शामिल बच्चों ने जो करता है धूम्रपान, बुरा होता है उसका अंजाम और जो पिएगा बीड़ीवो चढ़ेगा मौत की सीड़ी जैसे नारे लगाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी यादव ,सहायक अध्यापक मुबाशीर हुसैन , संतोष कुमार , अनिशा बानो समेत कई अन्य अभिभावक उपस्थित रहे।