डोर टू डोर पहुंचकर खुद ही किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण
गोरखपुर।इसके पहके भी शहर की व्यवस्था को बदलने व अपने तेज तर्रार कार्यो के लिए जाने जाने वाले आईएएस गौरव सिंह सोगरवाल आज सुबह अचानक साइकिल से पहुंचे जिनको नगर वासी व सफाई कर्मचारी पहचान न सके और जहां दिखी कमियां उनकी लगी क्लास। उन्होंने देखा कि एमपी गर्ल्स इंटर कॉलेज के बगल से पूरब की तरफ जाने वाले रास्ते पर कई जगह कूड़े का ढेर एवम मलबा पड़ा मिला। गली में दोनों तरफ की नाली पूरी तरह से मिट्टी/कूड़ा से भरी हुई है। गली में कही भी झाड़ू नही लगा हुआ था। कोई भी सफाई कर्मचारी सड़क पर कार्य करते नही मिला साथ ही जिला होम्योपैथिक चिकित्सालय कार्यालय के गेट के पास सड़क पर नाली का गंदा पानी फैला हुआ है।
एमपी इंटर कॉलेज से एचपी स्कूल की तरफ का नाला कई जगह कूड़े से जाम मिला। सड़क पर कही भी झाड़ू नही लगा था और कई जगह कूड़ा पड़ा हुआ था व कोई भी सफाई कर्मचारी इस रोड पर भी कार्य करते नही मिला जिसे देख भड़के नगर आयुक्त। उन्होंने देखा कि भालोटिया मार्केट के अंदर खाली प्लाट पर बहुत ही ज्यादा कूड़ा फेंका गया हैं यो वही विंध्यवासिनी नगर कॉलोनी में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य करने वाले ड्राइवर रामनिवास द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा विंध्यवासिनी नगर, इमामबाड़ा, सरकारी गली, अलीमुन गली, कोतवाली के पीछे आदि स्थानों के घरों से कूड़ा उठाया जाता है। विंध्यवासिनी नगर में पूरी कॉलोनी द्वारा कूड़ा दिया जाता है। रामनिवास (CNG-13) द्वारा बताया गया कि उन्होंने गाड़ी की सर्विसिंग हेतु 10 दिन से एप्लिकेशन दिया हुआ है, पर अभी तक गाड़ी की सर्विसिंग नही हो पाई है।
नगर आयुक्त द्वारा विंध्यवासिनी नगर कॉलोनी के निवासियों से नगर निगम द्वारा कराए जा रहे डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का फीडबैक भी लिया गया। लोगो द्वारा बताया गया कि प्रत्येक घर से कूड़ा लेने के लिए गाड़ी प्रत्तिदिन समय से आती है।
सर्वे में उन्होंने देखा कि मेगा शॉप के सामने से शिवाय होटल तक कई जगह नाले का सिल्ट सूख जाने के बाद भी नही उठाया गया है जिससे शिवाय होटल से पहले रोड के बायीं तरफ पानी लगा हुआ है।
वही शास्त्री चौराहे पर अग्रवाल मिस्ठान द्वारा नाले के उपर ही अवैध रूप से निर्माण कर लिया गया है, जिससे नाले की सफाई सम्भव नही हो पा रही है। सफाई निरीक्षक राम विजय को निर्देशित किया गया कि शाम तक नाले के ऊपर से अवैध निर्माण हटवाकर नाले की सफाई सुनिश्चित कराये। इसके साथ ही अग्रवाल मिष्ठान पर जुर्माना लगाकर चालान भी काटें।