निर्वाण टाइम्स ब्यूरो
देवरिया। गौरीबाजार के चरियाव में सदर विधायक डॉ सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने सीरजम माइनर पर सिल्ट जंगल सफाई कार्य का शुभारम्भ किया गया। सीरजम माइनर की कुल लम्बाई 4.2 किमी तथा शीर्ष पर विसर्जन 15 क्यूसेक है। यह माइनर बैतालपुर राजवाहा के 19.2 किमी के दांई पटरी से निकलती है। इस दौरान कार्यक्रम में सहायक अभियंता मन्नू कुमार चौधरी, दीपक कुमार जेई, परशुराम यादव जेई, अशोक कुमार, आकाश कुमार, अजय पाण्डेय, राजू तिवारी, उदयप्रकाश, ओमप्रकाश यादव, तेजप्रताप सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।