न्याय पंचायत बिकना की संकुल स्तरीय मासिक संगोष्ठी प्रावि हुसैपुर सरैया में सम्पन्न

सुलतानपुर(ब्यूरो)। मिशन प्रेरणा के अंतर्गत न्याय पंचायत बिकना की संकुल स्तरीय मासिक संगोष्ठी प्राथमिक विद्यालय हुसैपुर सरैया में आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ए .आर. पी श्री आलोक सिंह द्वारा किया गया। सरस्वती वंदना श्रीमती श्वेता सिंह द्वारा प्रस्तुत कर मां से आशीर्वाद की कामना की गई ।इसके बाद श्रीमती शिखा सिंह द्वारा प्रेरणा गीत चलो उजाला कर दे के माध्यम से उपस्थित प्रतिभागियों को प्रेरित किया गया। इसके बाद आलोक सर का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। प्रस्तुतीकरण की शुरुआत श्रीमती सुमन सिंह नेतृत्व करे, कार्य विभाजन, वहा से समाचार पत्र कैसे प्रकाशित करते है । सर्वेश सिंह ने लोगो को हीन भावना त्यागने हेतु प्रेरित करने के लिए कहानी सुनाई सभी लोगो ने करतल ध्वनि से समर्थन किया।इसी कड़ी में श्वेता सिंह द्वारा गतिविधि के माध्यम से कैसे बच्चो को आसानी से भाषा व गणित के बारे में बताया गया। इसी कड़ी में प्रज्ञा सिंह द्वारा मिशन प्रेरणा पर व अपने द्वारा बताए गए टी .एल. एम का प्रदर्शन किया जिसका उपस्थित प्रतिभागियों ने पूरा आनंद लिया। इसके बाद रश्मि सिंह द्वारा प्रिंट रिच मैटेरियल का प्रयोग, शिक्षक डायरी का प्रयोग, पर्यावरण संरक्षण पर बच्चो को कैसे प्रेरित किया बताया गया बताया गया। इसी कड़ी में बदरुद्दीन अंसारी जी ने हम सभी को कहानी के माध्यम संचारी रोग के बारे में बताया। इसी कड़ी में सत्य प्रकाश द्विवेदी जी द्वारा शून्य4 नवाचार का उदाहरण गणित में कैसे करते है को बताया। ए आर पी आलोक सिंह द्वारा सभी से प्रेरक विद्यालय बनाने के लिए पूरी ऊर्जा के साथ जुटने के लिए आह्वान किया गया। सभी का शिक्षक संकुल शाहबानो व सरफराज अहमद द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। मीटिंग में वंदना शर्मा,राम यश , निधि त्रिपाठी, मधुलिका , आरती, नीरज , बलराम यादव, जावेद अख्तर, वंदना तिवारी ,राजाराम इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहे।