सीएम एकनाथ शिंदे अयोध्या के लिए रवाना, शिवसेना के सांसद और विधायक भी मौजूद

मुम्बई।महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शिवसेना सांसदों और विधायकों के साथ शनिवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या के लिए रवाना हुए। इससे एक दिन पहले शिवसेना के तीन हजार से ज्यादा शिवसेना कार्यकर्ता दो ट्रेनों में रामनगरी के लिए रवाना हुए थे। शिंदे ने कहा, संतों ने अयोध्या में कार्यक्रम आयोजित किए हैं और हम उनमें भाग लेंगे। पूर्व में पालघर में साधुओं की हत्या कर दी गई थी, लेकिन अब हम अपने साधुओं की रक्षा करेंगे। पालघर में भी एक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, मैं उसमें भी शामिल होऊंगा। भाजपा और शिवसेना सरकार में कानून व्यवस्था बनाए रखी जाएगी।

उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
वहीं, शिदें के दौरे से पहले आज उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजकुमार विश्वकर्मा आयोध्या पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। डीजीपी ने हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन कर सुरक्षा व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अफसरों से प्रवेश द्वार से लेकर निकास द्वार और हनुमानगढ़ी के सरहद की सुरक्षा की जानकारी ली। डीजीपी के साथ एडीजी लॉ एंड आर्डर, एडीजी सुरक्षा, आईजी, डीआईजी और खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। यूपी डीजीपी राम जन्मभूमि का दर्शन कर वहां की भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे।