सीएम योगी ने मिनी स्टेडियम और पेप्सिको का किया शिलान्यास
सहजनवां/गोरखपुर।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में मिनी स्टेडियम का शिलान्यास किया। यह स्टेडियम सहजनवां के भोलाराम मस्करा इंटर कॉलेज परिसर में 10.43 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा। साथ ही सीएम ने यहां अंतरराष्ट्रीय कंपनी पेप्सिको के फ्रेंचाइजी प्लांट का भी भूमि पूजन और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि पेप्सिको का प्लांट लगने से 1500 लोगों को रोजगार मिलेगा, इसके अलावा कइयों को अप्रत्यक्ष रुप से रोजगार मिलेगा। गोरखपुर में इतने प्लांट लग रहे हैं कि अब युवाओं को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि यूपी में अपराध कम हो गए हैं। यहां पुलिस का राज चल रहा है, वहीं कानून के डर से अपराधियों की पैंट गीली हो जा रही है। उन्होंने कहा कि एफएमसीजी का बड़े प्लांट लगने से रोजगार के साथ ही छोटी आपूर्तिकर्ता कंपनियों, पैकेजिंग और ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर का विस्तार होगा। कंपनी गोरखपुर के अलावा प्रयागराज, अमेठी और चित्रकूट में भी प्लांट लगाएगी।
पेप्सिको की फ्रेंचाइजी मेसर्स वरुण बेवरेजेज ने गीडा में करीब 1100 करोड़ रुपये के निवेश के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में एमओयू किया है। इस निवेश के धरातल पर आने से 1500 लोगों को प्रत्यक्ष व परोक्ष रोजगार मिलेगा। गीडा की तरफ से औद्योगिक गलियारे में इसके लिए 50 एकड़ भूमि आवंटित की गई है।
छह सालों में बदल गई गोरखपुर की छवि
सीएम ने कहा कि आम समाज को जागरूक करने में प्रबुद्धजनों की बड़ी भूमिका होती है। आज यूपी और गोरखपुर विकास व सुशासन के जिस नए प्रतिमान को स्थापित कर रहा है, उसमें प्रबुद्धजनों की बड़ी भूमिका है। इसी का परिणाम है कि देश में यूपी और गोरखपुर की छवि बदली है।
योगी ने कहा कि सकारात्मक ऊर्जा हमेशा आगे बढ़ाती है। इसी का परिणाम है कि सुशासन व बेहतर कानून व्यवस्था के जरिए निवेश, पर्यटन, आर्थिक समेत सभी क्षेत्रों में विकास के लिए प्रदेश ने खुद को स्थापित किया है। गोरखपुर इसका उदाहरण है। गोरखपुर पहले उपेक्षित था। कानून व्यवस्था, यहां की छवि, बिजली, सड़कें, संपर्क माध्यम की सुविधा ठीक नहीं थी। कोई निवेश नहीं करना चाहता था। गोरखपुर के नाम से लोगों में भय होता था, लेकिन पिछले छह सालों में गोरखपुर की छवि बदल गई है। अब गोरखपुर का नाम लेने से सम्मान का भाव प्रदर्शित होता है। इसे बरकरार रखने और अभिवृद्धि करने का दायित्व हर नागरिक पर है।
यूपी का 7वां प्लांट है गोरखपुर
मेसर्स वरुण बेवरेजेज के अधिशासी निदेशक कमलेश जैन ने बताया कि कंपनी के देश में कुल 36 प्लांट हैं। गोरखपुर में लग रहा प्लांट यूपी में 7वां होगा। गोरखपुर के अलावा प्रयागराज, अमेठी और चित्रकूट में भी प्लांट लगाया जाएगा।
सॉफ्ट ड्रिंक्स के साथ बनेगी आइसक्रीम प्लांट में पेप्सिको के मल्टीनेशनल ब्रांड वाले उत्पाद बनेंगे। यहां कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स, पेप्सी, माउंटेन ड्यू फ्रूट पल्प बेस्ड ड्रिंक्स, मिल्क बेस्ड प्रोडक्ट्स, बेवरेज बेस्ड सीरप का उत्पादन होगा। साथ ही क्रीम बेल्स ब्रांड से कई वैरायटी की आइसक्रीम भी बनेगी।
दूध आपूर्ति से पशुपालक होंगे मजबूत
आइसक्रीम व दुग्ध आधारित उत्पाद के लिए प्लांट को प्रतिदिन एक लाख लीटर दूध की जरूरत होगी। इसकी आपूर्ति के लिए स्थानीय पशुपालकों को प्राथमिकता मिलेगी। अनुमान है कि दूध आपूर्ति से जुड़कर करीब दस हजार ग्रामीण परिवार अतिरिक्त आय अर्जित कर सकेंगे।
निवेशकों को प्रोत्साहित कर रहे सीएम
प्रदेश में निवेशकों को प्रोत्साहित करने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की व्यक्तिगत दिलचस्पी रहती है। वह 12 मार्च को गोरखपुर में मेसर्स अंकुर उद्योग के 550 करोड़ रुपये के सरिया प्लांट का उद्घाटन करने आए थे। इसके अलावा गीडा (गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण ) के स्थापना दिवस पर उन्होंने 133 निवेश परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया था।
उद्योग जगत के नक्शे पर चमकने को तैयार गोरखपुर
गीडा के CEO पवन अग्रवाल ने बताया, गोरखपुर उद्योग जगत के नक्शे पर चमकने को तैयार है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में गोरखपुर को 1.71 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। उन्हें अब धरातल पर उतारा जा रहा है। गीडा के पास पर्याप्त भूमि उपलब्ध है
खेलेगा यूपी बढ़ेगा यूपी दिया नारा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर को करोड़ों की सौगात दी। सीएम ने यहां सहजनवा विधानसभा क्षेत्र में, भोलाराम मस्करा इंटर कॉलेज में 10.43 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले स्टेडियम की आधारशिला रखी। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि आज हमारे युवा खेलों में मैडल लेकर आ रही हैं और उनके इस प्रयास के लिए सरकार उनके लिए हर संभव सहायता करेगी। सीएम योगी ने कहा कि सरकार जनता की हर समस्या का समाधान करेगी। सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने खेलो इण्डिया का नारा दिया है, जो हमे स्वस्थ और एक्टिव बनता है। सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने सभी जनपदों में स्टेडियम और विकास खंड स्तर पर मिनी स्टेडियम बनाने का संकल्प किया है और इसे हम पूरा करेंगे।
सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार विकास और असामाजिक तत्वों दोनों पर आक्रामकता अपनाती है। हमारी डबल इंजन सरकार का प्रयास युवाओं को रोजगार, किसानों को सम्म्मान और प्रदेश को नंबर 1 बनाने का है। इस दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। सीएम योगी ने कहा कि हाल ही में हमने प्रदेश में 65 हजार स्पोर्ट्स किट का वितरण किया था। साथ ही यूपी के प्रत्येक जनपदों में युवा खेलकूद विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग स्टेडियम को सुचारु रूप से चलाएंगे ,जिससे ग्रामीण क्षत्र की प्रतिभाओं को निखारा जा सके।