सीओ कसया पीयूषकान्त राय व हाटा कोतवाल निर्भय कुमार सिंह ने छठ घाटों का लिया जायजा

सुरक्षा से संबंधित दिया निर्देश,

बोले कि शरारती तत्वो से सख्ती से निपटेगी पुलिस

कुशीनगर। कसया सीओ पीयूषकांत राय ने सभी को छठ पर्व की बधाई दी और पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने में पुलिस का सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि घाटों पर व्रती महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था का बेहतर प्रबन्ध किया गया हैं, सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। साथ ही अगर किसी ने भी पर्व को सकुशल व शांति से सम्पन्न कराने में कोई अवरोध उत्पन्न करता है तो प्रशासन सख्ती के साथ उसके खिलाफ कार्रवाई करेगा। उन्होंने पुलिसकर्मियों को उपद्रवी व शरारती तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने व पूरी मुस्तैदी के साथ पर्व को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने का निर्देश दिए।