एडीएम के अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ
कुशीनगर। जनपद के खड्डा तहसील में आयोजित समाधान दिवस अपर जिलाधिकारी वैभव कुमार मिश्रा के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। समाधान दिवस में कुल 29 मामले आए जिसमें मात्र 06 का ही मौके पर निस्तारण हो सका और शेष 26 मामले संबंधित विभागों को भेज दिए गए। बताते चलें कि खड्डा तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अपर जिलाधिकारी कुशीनगर के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। गांव देहात से बहुत ही कम फरियादी आए। इस प्रकार कुल 29 मामले अपर जिलाधिकारी कुशीनगर वैभव कुमार मिश्रा के समक्ष प्रस्तुत हुए जिनमें से 06 मामलों का मौके पर निस्तारण कर शेष मामले को संबंधित विभागों को सौंप दिया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी खड्डा आशुतोष कुमार,खण्ड विकास अधिकारी खड्डा विनीत कुमार यादव,खण्ड विकास अधिकारी नेबुआ नौरंगिया ऊषा पाल,थाना खड्डा,थाना हनुमानगंज,ने0नौ0 व थाना जटहां बाजार सहित राजस्व बिभाग के काननूनगो अजीत सिंह, लेखपाल मधुकर श्रीवास्तव, विभव शर्मा, सूरज चौरसिया, सूरेन्द्र सिंह, मालबाबू राजीव कुमार सहित नगर पंचायत खड्डा, छितौनी, स्वास्थ्य विभाग सहित तहसील के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।