shamli
किसानों के समर्थन में कांग्रेस ने दिया ज्ञापन
अमेठी । केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए तीन किसान विरोधी बिल के विरुद्ध कई राज्यों के किसान आंदोलनरत हैं। काफी समय से किसान संगठन तीनो किसान विरोधी बिल का लगातार विरोध कर रहे हैं और कई राज्यों में किसान व किसान संगठन शारीरिक मानसिक प्रताड़ना के बावजूद आंदोलनरत हैं। केंद्र सरकार लगातार किसानों की मांगों की अनदेखी कर रही है| किसानों की मांगों के समर्थन में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल के मार्गदर्शन में उपाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह के साथ कांग्रेसजनों ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राकेश कुमार को सौंपा। ज्ञापन पढ़ते हुए उपाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने शीघ्रतिशीघ्र किसानों की समस्याओं के निदान की बात कही। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रशांत त्रिपाठी, डॉ अरविंद चतुर्वेदी, विजय पासी, मोहम्मद ताहिर फारुकी, राजकरन तिवारी, अवनीश मिश्र सेनानी, राम मनोहर सरोज, महादेव पांडे, दीपक सिंह, अनुज त्रिपाठी, शशिकांत साहू, मनोज कश्यप, इसकार, शोभनाथ सिंह चतुर बिहारी, श्यामलाल सरोज, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।