पिछड़े वर्ग के बेटे को कांग्रेस पार्टी ने दिया सम्मान: बीएम यादव

समाजवादी पार्टी ने ऐन वक्त पर दिया धोखा

कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी ही जीतेगा चुनाव

सुल्तानपुर(विनोद पाठक)। इसौली विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चर्चित नेता बीएम यादव ने कहा कि जो भी दल चुनाव लड़ेगा, कांग्रेस पार्टी के ही प्रत्याशी से ही लड़ेगा। कांग्रेस पार्टी और उसके उम्मीदवार की जमीन बहुत मजबूत है। हवा-हवाई उम्मीदवार कोई मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी का नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग के बेटे को राष्ट्रीय स्तर की पार्टी कांग्रेस से सम्मान मिला है, प्रत्याशी बनाया है, चुनाव जीतकर निश्चित तौर पर आएगा। गौरतलब हो कि इसौली विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार बीएम यादव नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की 28 साल सेवा की। इसौली क्षेत्र में पार्टी की नीतियों और नीतियों को बढ़ाने का काम किया। गरीबों की भी सेवा की, लेकिन जब विधानसभा के चुनाव में टिकट देने का मौका आया तो पिछड़े वर्ग के बेटे को पार्टी ने नकार दिया। सपा ने ऐसे नेता को टिकट दिया है जो विधानसभा का रहने वाला ही नहीं है। उन्होंने कहा कि उनका क्षेत्र का मुख्य मुद्दा विकास का होगा, जर्जर सड़कों का होगा, बेरोजगारी का होगा। सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने का होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद इसौली विधानसभा क्षेत्र का चौमुखी विकास कराएंगे। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी को धन्यवाद दिया कि कांग्रेस पार्टी ने एक गरीब और पिछड़े वर्ग के बेटे को सम्मान दिया है। पार्टी ने इसौली विधानसभा का उम्मीदवार बनाया, इसके लिए पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार भी प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जिस भरोसे के साथ पिछड़े वर्ग के बेटे पर दांव लगाया है, निश्चित तौर पर इसौली की सीट कांग्रेस की झोली में डालने का काम करूंगा।