Auraiya
अहमद पटेल को जिले के कांग्रेसजनों ने श्रद्धांजलि दी
औरैया।कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व दिग्गज नेता अहमद पटेल के आकस्मिक निधन की खबर से जिले के कांग्रेसजनों में शोक की लहर दौड़ गयी। बुधवार को कांग्रेसजनों ने जिला महासचिव शिवकिशोर त्रिपाठी के आवास पर बैठक कर स्व पटेल के कांग्रेस व राष्ट्र के प्रति किये कार्यों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शिववीर दुबे ने कहा कि स्व पटेल मिलनसार, समर्पित, वफादार, कर्तव्यपरायण, संकटमोचक व जुझारू नेता थे। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर अध्यक्ष कृष्ण चन्द्र गोयल ने उनके निधन को बड़ा झटका बताते हुये कहा कि इसकी क्षतिपूर्ति संभव नहीं होगी। बैठक को शेखर मिश्रा, शिवकिशोर त्रिपाठी, अनिल सेंगर, प्रवीण गुप्ता, शरद अग्रवाल, महेश सिंह कुशवाहा, प्रेमचन्द गुप्ता, उमाशंकर पाल, न्यारेलाल, दीपक मिश्र, रामू पेन्टर, रवि शुक्ला, सुधीर कुमार,जीतू कुशवाहा, उमाशंकर चौबे, अशोक अग्रवाल आदि ने सम्बोधित करते हुए उनके निधन को अपूर्णनीय क्षति बताते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए।