झंगहा/गोरखपुर। झंगहा सरल मृदुभाषी और अपने बेहतर कार्य के लिए क्षेत्र के जनमानस में लोकप्रिय झंगहा थानाध्यक्ष गौरव राय कन्नौजिया को दैनिक निर्वाण टाइम्स अखबार ने रविवार को झंगहा थाने में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया l निर्वाण टाइम्स अखबार के चीफ एडिटर विनय कुमार त्रिपाठी ने उनके कार्य शैली के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि आज के परिवेश में जनता के बीच में रहकर जनता के कसौटी पर खरा उतरना बहुत ही मुश्किल है खास करके पुलिस विभाग में रहकर।जबकि पुलिस विभाग चौबीस घण्टे क्षेत्र में रहकर जनता की सेवा में तत्पर रहती है।उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र काफी फैला हुआ क्षेत्र है और फोर्स की भी कमी है फिर भी सब कुछ ठीक ठाक है एडिटर ने पूछा की क्षेत्र बड़ा होने के नाते मामले तो काफी आते होंगे इस पर थानाध्यक्ष ने कहा की मामले तो बहुत आते हैं लेकिन अधिकतर मामलों में लोग सूचना देने आते हैं l कुछ मामले ही ऐसे होते हैं जिसमें दोनों बादी और प्रतिवादी को समझाने का प्रयास किया जाता है नहीं मानने पर जांच करके मामला सही पाए जाने पर बादी का मुकदमा पंजीकृत कराया जाता है। जब चीफ एडिटर ने पूछा आपके ड्यूटी के दौरान कुछ ऐसा वाकया भी पेश आया जिसे लेकर आप काफी परेशान रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस की नौकरी में बहुत ऐसे मामले पेश आते हैं जिनका खुलासा काफी जांच पड़ताल और कड़ी मेहनत के बाद हो पाता है । एडिटर ने उनके नीजी जिन्दगी के बारे में भी जानने की कोशिश की इस पर थानाध्यक्ष ने कहा की होली दिवाली दशहरा पुलिस वालों के लिए नहीं है क्योंकि ये समय ऐसा होता है हम पुलिस वालों की काफी जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि क्षेत्र में कहीं विवाद न हो जाए सभी त्योहार शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो जाए और इस समय हम पुलिस वालों की छुट्टियां भी रद्द कर दी जाती हैं।कभी कभी परिवार में परेशानियों के बाद भी हम घर वालों के साथ नहीं होते हैं।
सम्मानित करने वालों में दैनिक निर्वाण टाइम्स अखबार के चीफ एडिटर विनय कुमार त्रिपाठी, सतेन्द्र नागवंशी, यशोदानंद, वरुण चौधरी, जे पी यादव, राजू गुप्ता,हिमांशु श्रीवास्तव, अमित कुमार सहित तमाम पत्रकार साथी उपस्थित थे।