सीआरसी वाराणसी ने आयोजित किया ऑनलाइन सीआरई कार्यक्रम
151 से अधिक पुनर्वास व्यावसायिकों ने लिया प्रतिभाग

वाराणसी। सीआरसी (दिव्यांगजन पुनर्वास केंद्र) वाराणसी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित एक दिवसीय ऑनलाइन सीआरई (निरंतर पुनर्वास शिक्षा) कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। कार्यक्रम में देशभर से 151 से अधिक पुनर्वास व्यवसायिकों व विशेष शिक्षकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पं. दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांगजन संस्थान, नई दिल्ली के निदेशक डॉ. जितेन्द्र शर्मा ने आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए इसकी आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला।
सीआरसी वाराणसी के निदेशक आशीष कुमार झा ने उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि और विशेषज्ञ वक्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 शिक्षा क्षेत्र में नवाचार, अनुसंधान और गुणवत्ता सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम है। विशेष रूप से पुनर्वास और विशेष शिक्षा से जुड़े पेशेवरों के लिए यह नीति नई संभावनाएं लेकर आई है।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. आलोक कुमार भुवन (मैनेजिंग सेक्रेटरी, मनिविकास इंस्टिट्यूट फॉर हायर एजुकेशन, नई दिल्ली) और डॉ. नवीन सिंह (असिस्टेंट प्रोफेसर, शिक्षा विभाग, डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय, सागर, म.प्र.) ने अपने विचार प्रस्तुत किए और प्रतिभागियों को विषय की बारीकियों से अवगत कराया।
कार्यक्रम का संचालन नमो नारायण पाठक (असिस्टेंट प्रोफेसर, विशेष शिक्षा) ने किया। समापन अवसर पर आशीष परासर (प्रवक्ता, भौतिक चिकित्सा) ने सभी वक्ताओं, अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।