लापता युवक का नहर में मिला शव, परिजनों ने रोड किया जाम

परिजनों को समझाने में जिले के आधा दर्जन से अधिक थानों की पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

आक्रोशित परिजनों ने आरोपियों के घर तोड़े

निर्वाण टाइम्स
बिसवां सीतापुर(त.संवाद)। दो दिन से लापता युवक का शव मिलने क्षेत्र में हडकम्प मच गया। मृतक युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों के साथ मिलकर कानून हाथ में लिया और आरोपियों के घरों को तोड़फोड़ कर तहस नहस कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुयी है।
जानकारी के अनुसार थाना बिसवां क्षेत्र के ग्राम खिन्नीपुरवा मजरा अशरफपुर निवासी राम अकबाल पुत्र मूलचंद्र बुधवार को अपने घर से किसी काम से निकला था और लापता हो गया था। शुक्रवार को उसका शव थाना महमूदाबाद क्षेत्र के नूरपुर पुल के पास शारदा नहर में उतराता हुआ मिला। पुलिस ने शव को निकलवाकर पीएम हेतु भेज दिया परंतु किन्ही कारणों से शुक्रवार को पीएम नही हो पाया। शनिवार को नाराज मृतक के परिजन गाँव के ही पैरू व वहाब व इकबाल व बहार व मेहंदी पुत्रगण असगर पर हत्या किये जाने के आरोप लगाते हुए व आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए बड़े चौराहे को जाम करने का प्रयास किया। रोड जाम होता देख अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार एसडीएम बिसवां पीएल मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक प्रताप अजेय, प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह समेत कई थानो की पुलिस मौके पर पहुँच गयी और लोगो को समझाने का प्रयास किया परन्तु भीड़ बिसवां रेउसा मार्ग पर स्थित पुरैनी पुल को जाम कर दिया और काफी देर तक अपनी माँगो को लेकर हंगामा करते रहे। काफी समझाने के बाद और कार्यवाही का आश्वाशन मिलने के बाद परिजन वापस अपने गाँव आ गए और देर शाम शव का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं पुलिस ने मृतक के भाई खुशीराम की तहरीर के आधार पर पैरू व मेहंदी व इकबाल पुत्रगण असगर के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
आक्रोशित परिजनों को समझाने मे पुलिस के पसीने छूट गए। पहले परिजनों ने बड़ा चौराहा जाम करना चाहा परन्तु पुलिस ने समझा बुझाकर परिजनों को शान्त करा दिया लेकिन परिजन फिर आगे जाकर पुरैनी पुल पर रोड जाम कर दिया इस दौरान जिले के कई थानो की पुलिस भी पहुँच गयी। काफी समझाने के बाद भी परिजन नही माने और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान करीब आधा घंटा तक बिसवां रेउसा मार्ग अवरुद्ध रहा जिससे गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी।
गाँव वालो की माने तो मृतक राम अकबाल के परिजन इतने आक्रोशित हो गए कि शुक्रवार देर रात आरोपीयों के मकान में तोड़ फोड़ कर घरों को ढहा दिया। ढहाये गए घर में तेजाब की कुछ बोतलें व एक नाजायज असलहा भी देखा गया। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बहरहाल पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी हुई है।