कालोनी आवंटन को लेकर हमलावर ने रास्ते में रोककर किया हमला
बल्दीराय,सुल्तानपुर(संवाददाता)।बल्दीराय तहसील क्षेत्र के रैंचा गांव के ग्राम प्रधान पर हमला हुआ है। आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने कालोनी आवंटन को लेकर प्रधान को रास्ते में रोककर उन पर हमला किया। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत किया जिस पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार घटना बल्दीराय थानाक्षेत्र के गिरवा मोड़ चौराहे की है। तहसील क्षेत्र के रैंचा गांव के प्रधान बिंदा प्रसाद यादव पुत्र स्व.शिवलाल बुधवार को तहसील से सरकारी कार्य कराकर शाम को घर लौट रहे थे। अभी प्रधान बिंदा यादव गिरवा चौराहे के पास पहुंचे थे कि अर्जुन पाठक उर्फ गुड्डू पुत्र स्व.राम नारायन पाठक ने उन्हें रोका। कालोनी को लेकर बात शुरू की और नौबत कहा सुनी तक आ गई।बात इतनी बढ़ी की अर्जुन ने बिंदा को गालियां देते हुए पीटना शुरू कर दिया। आरोप तो ये भी है कि अर्जुन ने गोली मारने की धमकी दिया। पीड़ित घटना को लेकर थाने पहुंचा और तहरीर दी। थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जायेगी।