खेत की रखवाली कर रहे किसान पर बोला जानलेवा हमला,पांच पर एफआईआर

बल्दीराय,सुल्तानपुर।बल्दीराय थानाक्षेत्र में अपराध पर अंकुश नहीं लग रहा है। बीती देर रात यहां खेत की रखवाली कर रहे किसान पर बदमाशों ने हमला बोल दिया। उसे सीएचसी लाया गया जहां हालत नाजुक देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर किया है।जानकारी के अनुसार बल्दीराय थानाक्षेत्र के पटैला गांव निवासी किसान मोहम्मद हलीम (35) पुत्र कलीम अपने गेहूं के खेत की रखवाली कर रहा था। मंगलवार की देर रात हमलावर लाठी व डंडे से लैस होकर वहां पहुंचे और हलीम को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। सिर में चोट लगाने से उसे अत्याधिक रक्त स्राव हुआ।हलीम ने मदद के लिए गुहार लगाया तो हमलावर वहां से भागे। लोग उसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय लाये। जहां डॉक्टर ने प्रथम उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया है। यहां किसान का इलाज चल रहा है। हलीम का कहना है कि पुरानी रंजिश को लेकर घटना अंजाम पाई है।पीड़ित परिवार की ओर से दी गई तहरीर पर थानाक्षेत्र के हैधनाकला गांव निवासी बबलू सिंह पुत्र पूर्व प्रधान नरेंद्र बहादुर सिंह व चार अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।थानाध्यक्ष अमरेन्द्र बहादुर सिंह का कहना है कि रिपोर्ट के बाद आरोपियों की तलाश की जा रही है।