निर्वाण टाइम्स ब्यूरो
भाटपार रानी(देवरिया)। गुरुवार को हुए विधानसभा चुनाव के दौरान पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में बेहद उत्साह दिखा।वोटिंग करने के बाद युवा खुशियों से लबरेज दिखे। लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान को लेकर युवाओं में खुशी थी। भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र के रहीमपुर बूथ पर गांव के गोल्डेन आलम, राहुल कुमार, छोटू कुमार, मुस्तकीम, अफजल, सहन कुमार आदि युवाओं ने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी प्रकार टोला अहिबरन राय बूथ पर कुलदीप सिंह, दिसतौली बूथ पर इमरान मंसूरी, मिश्रौली बूथ पर सुहेब अख्तर, परसौनी आनन्दघन बूथ पर विवेक गुप्ता ने पहली बार मतदान किया। युवाओं ने कहा कि हमे काफी प्रसन्नता हो रही है कि हमारा भी वोट अपने क्षेत्र की रहनुमाई करने के लिए कारगर साबित होगा।सरकार की गठन में हमारी भी भूमिका होगी। हम भी अपने रहनुमाओं की भाग्य का फैसला करने में सहभागिता निभा सकेंगें।