सड़क के चौड़ीकरण के लिए स्वीकृत किए 19 करोड़ 66 लाख 67 हजार की धनराशि
मंत्री ने सड़क के विकास के लिए खोल दिया प्रदेश का खजाना
सुल्तानपुर(विनोद पाठक)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने सुल्तानपुर जनपद के इसौली विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए दरियादिली दिखाई है। कई सड़कों के मरम्मटीकरण एवं चौड़ीकरण के लिए प्रदेश का खजाना खोल दिया है इसका श्रेय डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने इसौली के निवर्तमान भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश पांडेय ‘बजरंगी’ एवं सांसद मेनका गांधी को दिया है।उप मुख्यमंत्री के द्वारा सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट ने यह कदम स्पष्ट कर दिया है कि सड़क के निर्माण के लिए भाजपा नेताओं प्रकाश पांडेय ‘बजरंगी’ एवं सांसद ने जो प्रस्ताव दिया था उसको स्वीकृत करते हुए 19 करोड़ 66 लाख 67 हजार रुपए की धनराशि स्वीकृति दे दी है।
गौरतलब हो कि 12 नवंबर को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ से एक कार्यक्रम में वाराणसी जा रहे थे। डिप्टी चीफ मिनिस्टर के आने की खबर जैसे ही इसौली विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश पांडे को लगी तो सुबह करीब 7:30 बजे भाजपा पदाधिकारियों एवं समर्थकों के साथ अपनी विधानसभा क्षेत्र के असरोगा स्थित टोल प्लाजा पर पहुंच गए। यहां पर डिप्टी चीफ मिनिस्टर का भाजपा नेता ओमप्रकाश पांडेय ‘बजरंगी’ ने जबरदस्त स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने वाहन पर अपने बगल खड़ा करा कर ओमप्रकाश पांडेय बजरंगी के साथ फोटो भी खिंचवाई और सोशल मीडिया पर वायरल भी किया। इस दौरान ओमप्रकाश पांडेय ‘बजरंगी’ ने उप मुख्यमंत्री को क्षेत्र की जर्जर सड़कों के मरम्मतीकरण एवं चौड़ीकरण के लिए एक प्रस्ताव भी दिया। उपमुख्यमंत्री ने ओमप्रकाश पांडेय ‘बजरंगी’ को भरोसा दिया कि जल्द ही जर्जर सड़कों का विकास कार्य कराया जाएगा। सोशल मीडिया पर उप मुख्यमंत्री द्वारा डाली गई पोस्ट से एकदम स्पष्ट हो गया है कि इसौली क्षेत्र की सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए सांसद मेनका गांधी और भाजपा नेता ओमप्रकाश पांडेय बजरंगी ने प्रस्ताव दिया था। उपमुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि दोनों नेताओं की मांग एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए सुल्तानपुर जनपद में कुड़वार, इसलामगंज, धम्मौर मार्ग के दो लेन चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 19 करोड़ 66 लाख 67 हजार रुपए की धनराशि की स्वीकृत प्रदान की गई है सोशल मीडिया पर उपमुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को हिदायत भी दे रखी है कि कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कराया जाए। उप मुख्यमंत्री के द्वारा करोड़ों की धनराशि सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए दिए जाने पर ओमप्रकाश पांडेय ‘बजरंगी’ एवं सांसद मेनका गांधी को भाजपा समर्थक एवं पदाधिकारी बधाई दे रहे हैं।