लखनऊ(निर्वाण टाइम्स)।मानस तन-मन। मानस जीवन। मानस से संसार। मानस को जो समझ न पाए उसका जीवन बेकार। यह टिप्पणी बुधवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने की। सर्किट हाउस में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा, सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य श्रीरामचरितमानस या सनातनी व्यवस्था को लेकर जो भी बयानबाजी कर रहे हैं उसके डायरेक्टर सपा मुखिया अखिलेश यादव हैं।एक समय था ये सभी रोजा इफ्तार तक सीमित थे। वर्ष 2014 में भाजपा की सरकार आने का फर्क जनता देख रही है। कहा कि विपक्षी दल का कोई नेता खुद को श्रीकृष्ण का वंशज करार दे रहा है तो कोई रुद्राक्ष की माला पहनकर घूम रहा है। कुछ हनुमान मंदिर का चक्कर लगा रहे हैं तो कोई भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं। शुआट्स प्रकरण पर कहा, शिक्षा माफिया व मतांतरण कराने वाले बचेंगे नहीं।ढोंगी, कब्जा की प्रवृत्ति रखने वाले या जन सामान्य को भ्रमित करने वालों पर भी प्रशासन का पीला पंजा जरूर चलेगा। कानपुर देहात में मां-बेटी के जिंदा जलने के मामले में कहा कि सरकार किसी गरीब के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही। सरकार की मंशा साफ है कि गरीब को छेड़ेंगे नहीं और माफिया को छोड़ेंगे नहीं। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। वह कानपुर की घटना पर राजनीति कर रहा है।उप मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय अभिलेखागार के लखनऊ स्थानांतरित होने के प्रश्न पर स्पष्ट किया कि विश्वास रखिए यहां से कुछ भी जाने नहीं देंगे। उच्च शिक्षा निदेशालय को लखनऊ जाने से रुकवाया है। क्षेत्रीय अभिलेखागार के संदर्भ में भी ऐसा ही होगा।