पत्रकार समाज का आईना होता- धर्मवीर सिंह
साक्ष्य वर्जन के साथ लिखे खबर कोई आपकी उंगली नहीं पकड़ सकता- विनय कुमार त्रिपाठी
पत्रकारों के हित व सम्मान के लिए सदैव आर पार की लड़ाई के लिए तैयार हूं-विश्वामित मिश्रा
देवरिया। जिले में पत्रकार एकता समनव्य समिति का स्थापना दिवस जिला पंचायत सभागार देवरिया में मनाया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विश्वामित्र मिश्र जी ने किया मुख्य अतिथि के रूप में देवरिया जिला के जिला अधिकारी जी के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार धर्मवीर सिंह जी रहे।वही अपने संबोधन में नायब तहसीलदार धर्मवीर सिंह ने कहा कि प्रशासन व पत्रकार मिलकर समाज के निर्माण में एक साथ मिलकर काम करते है आगे भी हम मिलकर समाज के हित मे काम करे जिससे समाज मे व्याप्त बुराइयां,भ्रस्टाचार इन सभी का अंत हो सके व समाज के प्रत्येक नागरिक को न्याय मिल सके।
वही पत्रकारों को संबोधित करते हुए पत्रकार एकता समन्वयक के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विश्वामित्र मिश्रा जी ने कहा कि आज पत्रकारों के सम्मान की लड़ाई उनकी खुद की लड़ाई नही रह गई हैं यह हम सबकी लड़ाई हैं वह पत्रकार किसी भी संस्थान,संगठन,प्रिंट अथवा इलेक्ट्रिक मीडिया का क्यो न हो पर शहरीय व ग्रामिण
पत्रकारो के सम्मान व उनके साथ किसी तरह का गलत व्यवहार किया गया तो आगे संगठन आर पार की लड़ाई लड़ेगा।
पत्रकार गण को संबोधित करते हुए मंडल प्रभारी विनय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि आज वह समय आ गया हैं जब हमें आपसी एकजुटता बनाते हुए संगठित होकर पत्रकार हीत की लड़ाई मिलकर खड़े होकर एक बन्द मुट्ठी की तरह रहना है, जिसे खोलने या हिलाने में अच्छे अछो का पसीना छूट जाए।
उन्होंने कहा कि पत्रकार क्राइम,भ्रस्टाचार की खबरे दोनो पक्ष का वर्जन व साक्षय के साथ चलाये तो किसी की हिम्मत नही जो आपको उंगली लगा सके। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अनवर अंसारी ने कहा कि “संघे शक्ति संघे एकता” पत्रकार का मुख्य कार्य है सूचनाओं का आदान प्रदान करना व जब हम भर्स्ट कर्मचारियों व किसी भी विभाग के अधिकारियों की कमियां जनता के सामने लाते हैं तो वह उन कमियों को सुधारने के बजाय पत्रकारों से अपशब्द शब्दो का प्रयोग करते क्युकी वह गलत होते तो अपनी सफाई अपनी पहचान अपने शब्दों से बताते की वह किस औदे पर है व किस योग्य हैं पढ़ाई से मेरिट से आये अथवा-?
कार्यकम को बारी बारी सभी पदाधिकारियों ने संबोधित करते हुए पत्रकारों की एकता व मिलकर साथ काम करने की बात की गई और अंत मे सभी पदाधिकारियों,पत्रकार गण को नायब तहसीलदार व राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।