कंबल वितरण कार्यक्रम में विवाद, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

गोरखपुर। पिपराइच के रामलीला मैदान में शुक्रवार को आयोजित निःशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान आपसी विवाद का मामला सामने आया है।
पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार कार्यक्रम के दौरान कुछ व्यक्तियों के बीच कहासुनी हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि इस दौरान जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया और उसे चोटें आईं।
पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर धारा 115(2), 352, 324(4) तथा एससी-एसटी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।