जेसीआई के ‘खुशियों का संदूक’ कार्यक्रम के तहत जरूरतमंदों को कंबल व गर्म कपड़ों का वितरण

निर्वाण टाइम्स
बिसवां सीतापुर(त.संवाद)।जेसीआई द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा कार्यक्रम “खुशियों का संदूक” के अंतर्गत बिसवां नगर, जनपद सीतापुर में कंबल एवं गर्म कपड़ों का वितरण कार्यक्रम अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस सेवा कार्य का मुख्य उद्देश्य शीत ऋतु में जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाना रहा।
कार्यक्रम के प्रोग्राम डायरेक्टर वंश मेहरोत्रा रहे, जिनके कुशल निर्देशन एवं प्रभावी प्रबंधन में आयोजन सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जेसीआई एलओ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की शोभा को और बढ़ाया। इस अवसर पर अध्यक्ष वंचित शर्मा, सचिव पंकज माधवानी, लेडी चेयरपर्सन कविता शर्मा, लेडी सेक्रेटरी डॉ. सुरभि, जोन फैसिलिटी सेल सदस्य अंजलि मैम, कम्युनिटी डेवलपमेंट की तुलसी मैम एवं कोषाध्यक्ष नमन अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त जेसी नितिन मंगल, जेसी अजीत श्रीवास्तव, जेसी डॉ. लव कृष्ण मिश्रा, जेसी सौरव बंसल, जेसी प्रभात गोयल, जेसी रोहित भल्ला, जेसी अभिषेक अग्रवाल, जेसीआरटी शिवानी अग्रवाल एवं जेसीआरटी अर्चना श्रीवास्तव ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई। सभी सदस्यों के सामूहिक प्रयासों से यह कार्यक्रम सफल रहा और समाज में सेवा, सहयोग, मानवीय संवेदना एवं खुशियों का संदेश फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई