shamli
थाना समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण हो डीएम
शामली(नबी चौधरी)।जिलाधिकारी जसजीत कौर एवं पुलिस अधीक्षक श्री नित्यानंद राय द्वारा आज सदर कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए उनके निस्तारण के निर्देश दिए।उन्होंने समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता एवं गुणवत्ता से करने के निर्देश भी दिये।उन्होंने समाधान रजिस्टर सहित अन्य रजिस्टरों का अवलोकन करते हुए लंबित प्रकरणों का भी समय से निस्तारण करने के निर्देश संबंधित को दिए।आयोजित समाधान दिवस में दोनों अधिकारियों के समक्ष मात्र 01 शिकायत प्राप्त हुई जिसका निस्तारण के लिए संबंधित लेखपाल को निर्देशित किया गया।इस मौके पर एसडीएम शामली श्री संदीप कुमार,सी0ओ0 सिटी,कोतवाली प्रभारी सहित लेखपाल आदि मौजूद रहे।