अगर माननीय के संरक्षण में कार्यकर्ता का उत्पीड़न हुआ तो नहीं बैठूंगा चुप: डॉ महिमा शंकर

शीर्ष नेतृत्व से की जाएगी शिकायत

कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा मिलेगा संगठन

सुलतानपुर(ब्यूरो)। भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष ने चेतावनी भरे लब्जों में कहा है कि यदि जिले के किसी भी माननीय द्वारा किसी भी कार्यकर्ता का उत्पीड़न किया गया तो वह चुप नहीं बैठेंगे। इसकी शिकायत जिला उपाध्यक्ष प्रदेश स्तर से लेकर शीर्ष नेतृत्व से करेंगे। साथ ही माननीय की कारगुजारी की पोल भी शीर्ष नेतृत्व के सामने खोलने का काम करेंगे। ऐसा बयान पूर्व जिला उपाध्यक्ष डॉ महिमा शंकर द्विवेदी ने दिया है।
अभी हाल में भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिला प्रवक्ता डॉ महिमा शंकर द्विवेदी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मिल कर विचारधारा और कार्यकर्ताओं की मजबूती पर वार्ता किया था। श्री
नड्डा ने पूरी बात सुनी और आश्वाशन भी दिए पर्याप्त समय देने के लिए उन्हें आभार धन्यवाद भी दिया।
एक वार्ता में महिमा शंकर द्विवेदी ने बताया कि हम प्रदेश वा केंद्रीय नेतृत्व से तभी मिलने जाते हैं, जब हमारे कार्यकर्ता का पुलिस द्वारा उत्पीड़न माननीयों के सरंक्षण में किया जाता है।
श्री द्विवेदी जी ने धनपतगंज के मंडल महामंत्री के पति पर फर्जी एफआईआर,भाजपा महामंत्री पर प्राण घातक हमला जैसे निंदनीय कृत्य की शिकायत करने की बात कही।
डॉ महिमा शंकर द्विवेदी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हमारे किसी भी कार्यकर्ता का उत्पीड़न माननीयों के सरंक्षण में हुआ तो इनकी शिकायत मुख्यमंत्री एवं शीर्ष नेतृत्व से की जाएगी और जनप्रतिनिधियों की पोल खोली जायेगी।
डॉ महिमा शंकर द्विवेदी ने यह भी कहा कि हम इमरजेंसी में बिना डरे हुए अपनी विचारधारा के लिए लड़ते रहे है, तो अब तो हम बहुत मजबूत है।
कार्यकर्ताओं को किसी के आगे झुकने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी में माननीय नहीं, बल्कि संगठन बड़ा होता है। अब संगठन कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा मिलेगा।