
अमेठी(ब्यूरो)। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमेठी में विद्यालय की प्रधानाचार्या/ जिला कमिश्नर गाइड के नेतृत्व और ममता कुमारी संगीत शिक्षिका एवं शशांक यादव जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट के निर्देशन में अमेठी महोत्सव को यादगार और ऐतिहासिक बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों और स्काउट गाइड के कार्यक्रमों की तैयारियांँ जोरों पर चल रही हैं, डॉ फूलकली से इस बावत जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि अमेठी महोत्सव में छात्राओं की विभिन्न मनमोहक प्रस्तुतियांँ देखने को मिलेंगी साथ ही उन्होंने अमेठी वासियों से दिनांक:24,25,26 मार्च 2023 को रणंजय इण्टर कालेज के परिसर जामों रोड गौरीगंज में होने वाले भव्य अमेठी महोत्सव की भव्यता देखने हेतु आमंत्रित किया, जिसका उद्घाटन श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी मान.मंत्री महिला और बाल विकास,मान.सांसद संसदीय क्षेत्र अमेठी के पावन कर कमलों द्वारा होगा, अमेठी महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विविध झांँकियांँ देखने को मिलेंगी, हमारी क्षेत्रीय सांस्कृतिक विरासत जो लगभग विलुप्त होती जा रही थी उन कलाकारों को सम्मान देकर स्थानीय कला को संरक्षित और सम्बर्धित करने हेतु एक सफल प्रयास अमेठी महोत्सव के द्वारा किया गया है,इसी कड़ी में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमेठी की छात्राओं को प्रस्तुति देने का सुअवसर मिल रहा है इसके लिए हमारे जनपद के यशस्वी मुखिया जिलाधिकारी महोदय सहित समस्त आदरणीय उच्चाधिकारियों एवं श्रद्धेय जिला विद्यालय निरीक्षक अमेठी को विद्यालय परिवार की तरफ़ से अन्तस्तलीय धन्यवाद है।