धानी बाजार में अतिक्रमण के कारण लोगों की बढ़ी परेशानी

फरेंदा/महराजगंज(मो. अजीमुद्दीन निजामी)। ब्लाक मुख्यालय धानी बाजार में अतिक्रमण के कारण राहगीरों की परेशानी बढ़ गई हैं! दोनों तरफ की पटरियों पर बे ढ़ंग तरीके से लोग सामान अपनी दुकान के बाहर खड़ा कर देते हैं! इस के अलावा दुकानदार भी सड़क की पटरियों पर दुकान लगा लेते हैं, जिससे राहगीरों को आने जाने में परेशानी होती है! बाजार में दो पहिया वाहनों को ले जाने के दौरान आये दिन दुकानदारों से विवाद होता है क्षेत्र के नरसिंह चौहान, पंकज कुमार, नितेश मिश्रा,पिकलु मणि, शैलेन्द्र सिंह, अंशु सिंह,व हरिश्चंद्र आदि ने बताया कि बाजार में सबसे ज्यादा अतिक्रमण धानी बाजार चौराहे पर स्थित राम जानकी मंदिर से होते हुए मुख्य बाजार तक जाने वाली सड़क के दोनों तरफ पर बना रहता है! इस के साथ ही सेनानी चौराहे से काली मंदिर जाने वाली सड़क और धानी चौराहे से ब्लाक रोड जाने वाली सड़क पर अतिक्रमण होने के कारण आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी होती है। सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण से रास्ता इतना संकरा हो गया है कि दो पहिया वाहन भी जाने में परेशानी होती है।