यूपी आवास विकास परिषद की रिक्त सम्पत्तियों की होगी ई-नीलामी

विभिन्न योजनाओं में खाली पड़े आवासीय,अनावासीय सम्पत्तियों को पाने का मिल रहा शानदार मौका
28 जुलाई को होगी ई-नीलामी, पंजीकरण व टोकन धनराशि जमा करने की आखिरी तिथि 27 जुलाई तक
लखनऊ।यूपी आवास एवं विकास परिषद की विभिन्न योजनाओं में खाली पड़े आवासीय / अनावासीय सम्पत्तियों को ई-नीलामी द्वारा पाने का मौका दे कर रही है। जिसके तहत ई-नीलामी की प्रक्रिया 28 जुलाई को संपन्न होनी है। ई-नीलामी में भाग लेने के लिए पंजीकरण व टोकन धनराशि जमा करने की आखिरी तिथि 27 जुलाई तक है। बता दें कि परिषद की लखनऊ, हरदोई, मेरठ, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, खुर्जा, सहारनपुर, खतौली, कानपुर, इटावा, झांसी, फतेहगढ़ (फर्रुखाबाद), आगरा, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, हाथरस, बड़ौत, कासगंज, चन्दौसी व रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, बदायूं, शाहजहांपुर, गोंडा, बाराबंकी, सुल्तानपुर, बहराइच, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, सीतापुर व अन्य शहरों में व्यावसायिक, आवासीय, प्रीमियम, ग्रुप हाउसिंग, संस्थागत भूखण्ड, हेल्थ सेन्टर /नर्सिंग होम, कम्युनिटी सेन्टर, पेट्रोल पम्प, होटल भूखण्ड आदि श्रेणियों की सम्पत्तियां रिक्त हैं, जिनका पूरा विवरण परिषद की अधिकृत वेबसाइट https://upavp.in/  व ई-नीलामी पोर्टल https://upavpauction.procure247.com पर उपलब्ध है। इसके अलावा सोमवार से शुक्रवार प्रातः 9:30 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक टोल-फ्री नंबर 1800-180-5333, 0522-2236803  पर संपर्क करने के साथ ही ईमेल helpdesk@procure24.com पर संपर्क कर अपनी जिज्ञासाओं से जुड़ी सभी जानकारियों को प्राप्त किया जा सकता है।