दिल्ली एनसीआर में आया भूकम्प, लोग डर से सहमे

नई दिल्ली।दिल्ली एनसीआर में सप्ताह भर के अंदर एक बार फिर से तेज भूकंप आया है। शनिवार शाम को करीब 8 बजे तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए।नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, नेपाल में शनिवार शाम करीब 7:57 बजे 5.4 तीव्रता का भूकंप आया।
इससे पहले शाम चार बजकर 25 मिनट पर उत्तराखंड में भी भूकंप आया था। जानकारी के अनुसार ऋषिकेश भूकंप का केंद्र रहा। रिक्टर पैमाने में 3.4 तीव्रता दर्ज की गई थी।  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर में फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, लखनऊ, बाराबंकी, श्रवास्ती में भी झटके महसूस हुए।
भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी नीचे था।उत्तराखंड में जोशीमठ से 212 किमी दक्षिण-पूर्व में नेपाल के सिलंगा शहर से तीन किमी दूर और 10 किमी अंदर भूकंप का केंद्र था, जिसकी तीव्रता 5.4 थी। इससे प्रभावित क्षेत्र नेपाल, चीन और भारत हैं। फिलहाल किसी नुकसान के बारे में जानकारी नहीं मिली है। नेपाल में एक सप्ताह के अंदर यह तीसरा भूकंप था। इससे पहले मंगलवार को आए भूकंप में छह लोगों की मौत हो गई थी।भारत, चीन और नेपाल में इसी मंगलवार देर रात 1.57 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 6.3 तक मापी गई। भारत में दिल्ली, यूपी, बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल था। यहां के दोती में एक घर गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई थी। दिल्ली-NCR में भूकंप आने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए। जो काफी देर तक वापस नहीं गए।