बैलेट पेपर के चुनाव में सपा रहती है सबसे आगे
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी प्रत्याशी मानू को जिताने का किया आवाहन
नगर के तिकोनिया पार्क में सपा की हुई जनसभा
सुलतानपुर(ब्यूरो)। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भाजपा पर जमकर हमला बोला और तंज कसा। कहा कि भाजपा समाज में नफरत की आग बोटी है, जबकि सपा समाज के अंदर सामाजिक समरसता का भाव पैदा करती है। उन्होंने कहा कि जिस दिन लोकसभा और विधानसभा का चुनाव बैलेट पेपर से होना शुरू हो गया,उस दिन प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश से भाजपा साफ हो जाएगी। नगर पालिका का चुनाव बैलट पेपर से होने जा रहा है। सुल्तानपुर नगर पालिका की जनता साइकिल पर इतना मुहर लगाएगी कि सपा प्रत्याशी सैयद रहमान उर्फ मोनू भाई चुनाव जीत जाएंगे।
बुधवार को नगर की तिकोनिया पार्क में नगर पालिका अध्यक्ष पद और सभासद के समर्थन में सपा प्रत्याशी सैयद रहमान उर्फ मानू भाई की ओर से आयोजित जनसभा में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी विकास की बात करती है, समाज में सामाजिक समरसता की बात करती है, लेकिन भाजपा समाज में नफरत पैदा करने की बात करती है। अब भाजपा के झूठ की जुमलेबाजी चलने वाली नहीं है। जनता इसका जवाब नगर निकाय के चुनाव में देने जा रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा के चुनाव में बैलेट पेपर से दिए गए मत में समाजवादी पार्टी 325 सीट जीती गई थी। उन्होंने कहा कि जब नगर पालिका, ग्राम पंचायत, जिला पंचायत, एमएलसी,राज्य सभा, राष्ट्रपति का चुनाव बैलेट पेपर से होता है तो लोकसभा और विधानसभा का भी चुनाव बैलेट पेपर से होना चाहिए। जिस दिन चुनाव बैलेट पेपर से होना शुरू हो गया,उस दिन भाजपा का सफाया हो जाएगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी जातिवादी पार्टी नही है। समाजवादी पार्टी में हर वर्ग का समावेश है। संबोधन के दौरान उन्होंने कम से कम 30-35 जिलों में नगर निकाय के चुनाव में बांटे गए टिकट में किस बिरादरी को कहां से टिकट मिला, उसका भी जिक्र मंच से किया। सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नगर निकाय का चुनाव सिद्ध कर देगा कि देश में आने वाले समय मे किसकी सरकार बनेगी। इसलिए कार्यकर्ता और पदाधिकारी खुद प्रत्याशी बनकर गली, कूचे में जाएं और सपा प्रत्याशी सैयद रहमान उर्फ मोनू भाई को जिताने का काम करें। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश में चार स्तंभ है। चारों स्तंभों को ईमानदारी से काम करना चाहिए।लेकिन सबसे ज्यादा जिम्मेदारी चौथे स्तंभ की है। चौथा स्तंभ निष्पक्ष होकर कार्य करे, निश्चित तौर पर देश को मजबूती मिलेगी। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि जब हम आए,मंच पर बैठे, कुर्सियां खाली थी। तब पत्रकार फोटो खींच रहे थे, लेकिन अब जब कुर्सियां भर गई है हजारों की संख्या में लोग बैठे हुए हैं तो अब पत्रकार गायब हो गए हैं। लेकिन पत्रकारों को निष्पक्ष होकर खबर लिखनी चाहिए। जनसभा को पूर्व मंत्री संजय विद्यार्थी,इसौली विधायक ताहिर खान, पूर्व विधायक अरुण वर्मा, पूर्व विधायक संतोष पांडेय, पूर्व विधायक भागेलूराम, जिला अध्यक्ष रघुवीर यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रोफ़ेसर रामसहाय यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव, राम शिरोमणि वर्मा, चंद्र प्रकाश अग्रवाल, विनोद जयसवाल, उर्मिला उपाध्याय, शारदा यादव, शकील अहमद, पप्पू रिजवान,सूर्य लाल यादव,सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने भी संबोधित किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अशोक वर्मा, वीरेंद्र मौर्य,देवता दीन निषाद, तेजेंद्र सिंह बग्गा,युवा नेता बृजेश यादव, वैभव मिश्रा, देवेंद्र यादव, शहजाद भाई, नगर अध्यक्ष राजू यादव, रिजवान गनी सोनू, राखी विनीत तिवारी, किरण राणा, जिला पंचायत सदस्य ज्ञान प्रकाश यादव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव सलाहुद्दीन ने किया। जनसभा में आए हुए पदाधिकारी एवं जनता जनार्दन का आभार सपा प्रत्याशी सैयद रहमान उर्फ मानू भाई ने प्रकट किया और कहा कि आप एक-एक वोट मुझे दीजिए, कुर्सी पर बैठने के बाद कर्ज सहित ब्याज वापस कर दूंगा। साथ ही पूर्व के अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों का भी बिंदुवार सैयद रहमान उर्फ मानू भाई ने बताने का काम किया।
डिप्टी सीएम, सीएम में चल रही उठापटक: प्रदेश अध्यक्ष
जब प्रदेश अध्यक्ष मीडिया से रूबरू हुए तो पत्रकारों ने सवाल दागना शुरू किया। किसी पत्रकार ने कहा कि अभी एक-दो दिन पहले डिप्टी सीएम आए थे। उन्होंने कहा कि भाजपा गुंडों और माफियाओं की पार्टी है, तो प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कौन सा डिप्टी सीएम? तो पत्रकारों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग वाले डिप्टी सीएम तो प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग वाले डिप्टी सीएम अपना काम तो कर ही नहीं पा रहे हैं। मरीज को दवा नहीं मिल रही है,अस्पतालों में मरीजों की मौत हो रही है, उन्हें उस पर काम करना चाहिए। उन्हें गृह विभाग में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। गृह विभाग तो सीएम के पास होता है, लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग वाले डिप्टी सीएम, सीएम के कार्यों में भी हस्तक्षेप करने की चेस्ट ही नहीं कर रहे हैं बल्कि अंदर खाने में दोनों में जबरदस्त उठापटक चल रही है, मंच के प्रदेश अध्यक्ष ने खूब चुटकी ली।
पार्टी प्रत्याशी निर्धारित धनराशि करे खर्च
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को भी हिदायत दी। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी अपना काम करें और प्रत्याशी अपना। मैंने पदाधिकारी और प्रत्याशी को दोनों को निर्देशित कर दिया है कि दोनों के कामों में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। पदाधिकारी पार्टी प्रत्याशी मानू बन कर के प्रचार करें और मानू भी आयोग द्वारा निर्धारित खर्च को खर्च करने में पीछे न हटे। ध्यान रहे कि आयोग के निर्देशों का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। लेकिन आयोग ने जितनी धनराशि निर्धारित की है,उसे सपा प्रत्याशी मानू को खर्च करना पड़ेगा।