
सुलतानपुर(ब्यूरो)। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के हलियापुर में पकड़े गए हाथी की देखभाल में वन विभाग की टीम लगातार जुटी हुई है। हाथी के लिए चारा, पानी और रोटी की समुचित व्यवस्था की गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार जब उसे भूख लगती है तो वह खुद विशेष आवाज निकालकर अपनी जरूरत जाहिर करता है।हाथी का स्वास्थ्य परीक्षण मथुरा हाथी प्रशिक्षण केंद्र के पशु चिकित्सक डॉ. प्रमोद राजपूत द्वारा किया गया।उन्होंने बताया कि हाथी पूरी तरह स्वस्थ है और किसी भी तरह की चिकित्सकीय चिंता की आवश्यकता नहीं है।
वन विभाग सुल्तानपुर की ओर से वन दरोगा राकेश पांडे, रवि शंकर पांडे, सौरभ यादव व जय श्याम लगातार हाथी की देखरेख में जुटे हैं।ये सभी अधिकारी चारा-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने में सक्रिय हैं।
वहीं दूसरी ओर हाथी के महावत की जमानत पर कोर्ट में सुनवाई हड़ताल के चलते नहीं हो सकी, जिससे कानूनी प्रक्रिया फिलहाल लंबित है।