गैंगेस्टर अनिल दुजाना का हुआ एनकाउंटर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की तरफ से जारी टॉप-65 माफियाओं की जारी हिट लिस्ट में शामिल एक और बदमाश ढेर हो गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने तीन राज्यों में आतंक का पर्याय बने गौतमबुद्ध नगर के कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना (Anil Dujana Encounter) को मेरठ में हुए एनकाउंटर में मार गिराया है. करीब एक सप्ताह पहले जमानत पर जेल से बाहर आए अनिल दुजाना ने अपने खिलाफ गवाही दे रहे लोगों को धमकाया था. इसके बाद से ही उसकी तलाश में UPSTF जुट गई थी. गुरुवार को एक सूचना पर एसटीएफ ने उसे मेरठ में घेर लिया, जहां सरेंडर करने के लिए कहने पर दुजाना ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में दुजाना मारा गया.