दिल्ली में लाल किले के पास कार में धमाका, चार वाहनों में लगी आग, आठ की मौत, 40 घायल

नई दिल्ली (एजेंसी)। राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम एक जोरदार धमाका हुआ। बताया जा रहा है कि यह विस्फोट एक कार में हुआ, जिसके बाद आसपास खड़े कई वाहनों में आग लग गई। धमाका इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और आस-पास अफरा-तफरी मच गई।

सूत्रों के अनुसार, इस घटना में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

धमाके की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की सात गाड़ियां और दिल्ली पुलिस की कई टीमें, जिनमें स्पेशल सेल भी शामिल है, पहुंच गईं। आग पर काबू पा लिया गया है।

फिलहाल गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है, जबकि पूरे दिल्ली-NCR क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

ध्यान रहे कि लाल किला क्षेत्र दिल्ली के सबसे संवेदनशील और व्यस्त इलाकों में से एक है, जहां पर्यटकों की बड़ी संख्या में आवाजाही रहती है। पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि धमाके के पीछे की वजह क्या थी — तकनीकी खराबी या आतंकी साजिश।