लखिमा में नेत्र परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन
महराजगंज/परतवाल। सामाजिक संस्था जनार्दन प्रसाद मिश्रा सेवा संस्थान ट्रस्ट की तरफ से लखिमा स्थित कार्यालय पर आज नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में श्री राम जानकी नेत्रालय गोरखपुर की प्रमुख और नामचीन फेको सर्जन डॉ पंखुरी जौहरी ने सैकड़ों की संख्या मे आए मरीजों का नेत्र परीक्षण किया। ग्राम सभा लखिमा के सैकड़ों की संख्या मे ग्रामवासियों ने अपनी आँखों की जांच कराया। डॉ पंखुरी की मुताबिक अधिकांश मरीजों मे मोतियाबिंद की समस्या मिली। शिविर मे मरीजों का न केवल निश्शुल्क जांच की गई बल्कि उन्हें दवाइयां भी फ्री मे वितरित की गई। शिविर का शुभारंभ संस्था की ट्रस्टी सुनंदा मिश्र, संतोष मिश्र और डॉ0पंखुरी जौहरी ने फीता काटकर किया। शुभारंभ से पुर्व संस्था की सुमन, अवंतिका,अरनब राज, अभयराज, अंगराज, अभिराज, मुस्कान मिश्र, विशाखा, संतोष मिश्र, आशुतोष “गोपाल” मिश्र की मौजूदगी मे सुनंदा मिश्र ने डा0 जौहरी का तिलक लगाकर स्वागत किया। शिविर मे आयोजक समाजसेवी संतोष मिश्र, गोपाल मिश्र, पंडित दुष्यंत पांडेय, शिवकृपा, किशन उपाध्याय, प्रतीक, अशोक गुप्ता, अशफ़ाक हुसैन, इफ्तिखार, बजरंगी रावत, राम प्रताप चौहान, अतुल उपाध्याय, ज्योति सिंह, रामाज्ञा मिश्र,सुरेंद्र शर्मा, मनोज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।